• English
    • Login / Register

    2022 रेंज रोवर की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट आई सामने, डिलीवरी भी हुई शुरू

    प्रकाशित: जुलाई 11, 2022 08:17 pm । सोनू

    • 1.1K Views
    • Write a कमेंट

    land rover 2022

    • 2022 रेंज रोवर की प्राइस 2.39 करोड़ से 3.43 करोड़ रुपये के बीच है।
    • इसमें 3-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और 4.4लीटर वी8 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलती है।
    • इसमें ऑल व्हील स्टीयरिंग, एयर सस्पेंशन और टेरेन रिस्पॉन्स 2 सिस्टम (छह ड्राइविंग मोड के साथ) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
    • इसका कंपेरिजन मर्सिडीज मेबैक जीएलएस, बेंटले बेंटेएगा, एस्टन मार्टिन डीबीएक्स और लेक्सस एलएक्स से है।

    लैंड रोवर ने 2022 रेंज रोवर को भारत में करीब छह महीने पहले लॉन्च किया था, अब कंपनी ने इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है। इसी के साथ कंपनी ने अपनी इस फ्लैगशिप लग्जरी एसयूवी की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट का भी खुलासा कर दिया है। इसकी प्राइस रेंज 2.39 करोड़ से शुरू होकर 3.43 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है।

    यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः

    वेरिएंट

    3-लीटर डीजल

    3-लीटर पेट्रोल

    4.4-लीटर पेट्रोल

    5-सीटर

    एसई

    2.39 करोड़ रुपये

    2.39 करोड़ रुपये

    2.54 करोड़ रुपये

    एचएसई

    2.64 करोड़ रुपये

    2.64 करोड़ रुपये

    2.80 करोड़ रुपये

    ऑटोबायोग्राफी

    2.99 करोड़ रुपये

    2.99 करोड़ रुपये

    3.15 करोड़ रुपये

    फर्स्ट एडिशन

    3.23 करोड़ रुपये

    3.23 करोड़ रुपये

    3.35 करोड़ रुपये

    5-सीटर एलडब्ल्यूबी

    एसई

    2.57 करोड़ रुपये

    2.57 करोड़ रुपये

    2.72 करोड़ रुपये

    एचएसई

    2.81 करोड़ रुपये

    2.81 करोड़ रुपये

    2.96 करोड़ रुपये

    ऑटोबायोग्राफी

    3.16 करोड़ रुपये

    3.16 करोड़ रुपये

    3.32 करोड़ रुपये

    फर्स्ट एडिशन

    3.39 करोड़ रुपये

    3.39 करोड़ रुपये

    3.52 करोड़ रुपये

    7-सीटर

    एसई

    2.68 करोड़ रुपये

    2.68 करोड़ रुपये

    2.84 करोड़ रुपये

    एचएसई

    2.92 करोड़ रुपये

    2.92 करोड़ रुपये

    3.08 करोड़ रुपये

    ऑटोबायोग्राफी

    3.28 करोड़ रुपये

    3.28 करोड़ रुपये

    3.43 करोड़ रुपये

    land rover 2022

    इसके 3-लीटर पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की प्राइस बराबर है जबकि 4.4 लीटर ऑप्शन के लिए ज्यादा प्राइस रखी गई है। इसका फर्स्ट एडिशन वेरिएंट केवल पहले एक साल के लिए उपलब्ध रहेगा।

    यह 3-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल (351पीएस/700एनएम), 3-लीटर पेट्रोल (400पीएस/500एनएम) और 4.4 लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन (530पीएस/750एनएम) में उपलब्ध है। सभी इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। 

    ड्राइविंग डायनामिक के लिए इसमें ऑल-व्हील स्टीयरिंग के साथ इंटीग्रेटेड चेसिस कंट्रोल और एयर सस्पेंशन दिए गए हैं। ऑफ रोड के लिए इसमें टेरेन रिस्पॉन्स 2 सिस्टम, छह ड्राइविंग मोड के साथ दिया गया है। ये सभी फीचर्स इसके सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलते हैं।

    land rover 2022

    इसके इंटीरियर में 13.1 इंच फ्लोटिंग और कवर्ड सेंट्रल पीवी प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 13.7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 1600वॉट मेरिडियन साउंड सिस्टम, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक्टिव नॉइस केंसलेशन और एयर प्यूरीफायर दिया गया है।

    रेंज रोवर का कंपेरिजन मर्सिडीज मेबैक जीएलएस, बेंटले बेंटेएगा, एस्टन मार्टिन डीबीएक्स और लेक्सस एलएक्स से है।

    यह भी पढ़ें : 2022 रेंज रोवर स्पोर्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.64 करोड़ रुपये से शुरू

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience