2022 रेंज रोवर स्पोर्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.64 करोड़ रुपये से शुरू
प्रकाशित: मई 19, 2022 07:30 pm । स्तुति । लैंड रोवर रेंज rover स्पोर्ट
- 2877 व्यूज़
- Write a कमेंट
- यह गाड़ी तीन वेरिएंट डायनामिक एसई, डायनामिक एचएसई और ऑटोबायोग्राफी (लिमिटेड रन फर्स्ट एडिशन) में उपलब्ध है।
- इसमें पैनोरमिक सनरूफ, फोर-ज़ोन एसी, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल, वेंटिलेटेड और हीटेड सीटें और नया फ्लोटिंग 13.1-इंच पीवी प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- रेंज रोवर स्पोर्ट में डायनामिक एयर सस्पेंशन के साथ स्विचेबल वॉल्यूम एयर स्प्रिंग, ऑल-व्हील स्टीयरिंग और अडेप्टिव ऑफ़-रोड क्रूज़ कंट्रोल फीचर दिए गए हैं।
- इस कार में 6-सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड इंजन (345 पीएस/700 एनएम) के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन स्टैंडर्ड दिया गया है।
- भारत में इस गाड़ी का मुकाबला मर्सिडीज़ जीएलई, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और पोर्श केएन से होगा।
नई जनरेशन की रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। इस कार की प्राइस 1.64 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। यहां देखें इसकी वेरिएंट वाइज़ कीमतें :-
वेरिएंट |
प्राइस |
डायनामिक एसई |
1.64 करोड़ रुपये |
डायनामिक एचएसई |
1.71 करोड़ रुपये |
ऑटोबायोग्राफी |
1.81 करोड़ रुपये |
फर्स्ट एडिशन |
1.84 करोड़ रुपये |
नई रेंज रोवर स्पोर्ट तीन वेरिएंट्स डायनामिक एसई, डायनामिक एचएसई और ऑटोबायोग्राफी में उपलब्ध है। ऑटोबायोग्राफी इसका लिमिटेड एडिशन वेरिएंट है जो प्रोडक्शन के पहले साल ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
2022 रेंज रोवर स्पोर्ट में कई सारे आकर्षक स्टाइल एलिमेंट्स दिए गए हैं। फ्रंट पर इसमें पतली 'लैंड रोवर' ग्रिल, आकर्षक बंपर और फ्यूचरिस्टिक अडेप्टिव एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं जिसके चलते इसकी फ्रंट प्रोफाइल काफी दमदार लगती है। रियर साइड पर गौर करें तो इसमें सिंपल व आकर्षक दिखने वाली कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है जिसके चलते यह गाड़ी लुक्स में काफी बोल्ड लगती है।
इसका इंटीरियर पुराने मॉडल के मुकाबले बेहद क्लीन व सिंपल लगता है। इसका डैशबोर्ड लेआउट और बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन प्रीमियम रेंज रोवर से इंस्पायर्ड लगता है। इसकी फीचर लिस्ट में पैनोरमिक सनरूफ, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीट मसाज फंक्शन के साथ (केवल फ्रंट के लिए), हेडअप डिस्प्ले, 13.1-इंच पीवी प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 13.7-इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन और सॉफ्ट क्लोजिंग डोर शामिल है। इसके अलावा इसमें एडीएएस के साथ 3डी सराउंड कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, वेड सेंसिंग, क्लियर साइट ग्राउंड व्यू और मैनोवरिंग लाइट्स, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ड्राइवर कंडीशन मॉनिटर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
इस गाड़ी में 6-सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड डीजल इंजन दिया गया है जो 345 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन स्टैंडर्ड दिया गया है। बेहतर ड्राइविंग डायनामिक्स के लिए रेंज रोवर स्पोर्ट में डायनामिक एयर सस्पेंशन के साथ स्विचेबल वॉल्यूम एयर स्प्रिंग, चेसिस कंट्रोल सिस्टम, ऑल-व्हील स्टीयरिंग, अडेप्टिव ऑफ-रोड क्रूज़ कंट्रोल और टेरेन रेस्पोंस 2 सिस्टम भी दिए गए हैं।
सेगमेंट में रेंज रोवर स्पोर्ट का मुकाबला मर्सिडीज़ जीएलई, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और पोर्श केएन से है।
- Renew Land Rover Range Rover Sport Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful