Login or Register for best CarDekho experience
Login

फुटबॉल का जुनून: केरल से महिंद्रा थार ड्राइव करके कतर में फीफा वर्ल्ड कप देखने पहुंची भारतीय महिला

प्रकाशित: दिसंबर 13, 2022 12:53 pm । सोनूमहिंद्रा थार

नाजी नौशी ने अपनी पूरी यात्रा की तस्वीरें और वीडियो यूट्यूब पर डाले हैं।

केरल की एक यूट्यूबर नाजी नौशी अपनी महिंद्रा थार को करीब 3,000 किलोमीटर ड्राइव कर कतर में फीफा वर्ल्ड कप देखने पहुंची है। नाजी नौशी ने अपनी इस पूरी यात्रा के फोटोज और वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए हैं।

नाजी नौशी ने अपनी ब्रांड न्यू महिंद्रा थार के साथ केरल के कन्नूर से ये यात्रा शुरू की। नौशी के पास थार का टॉप पेट्रोल वेरिएंट है जिसमें 150पीएस 2-लीटर टर्बो इंजन दिया गया है। उसने अपनी एसयूवी की रूफ रेक को बाहर निकाला और इसे चमकीले टू-टोन विनायल से रैप किया। ट्रिप के लिए भोजन और खाना पकाने का जरूरी सामान भी साथ में रखा। राज्य सरकार के मंत्री एंथोनी राजू ने कन्नूर से झंडी दिखाकर उसे सड़क यात्रा के लिए रवाना किया।

केरल से कतर तक रोड से जाना वास्तव में संभव नहीं है। ऐसे में नाजी 1000 किलोमीटर से ज्यादा ड्राइव करके मुंबई गई। यहां से उसने अपनी थार को ओमान भेज दिया। ओमान में उसने अपनी गाड़ी ली और वहां से पूरे अमिरात का सफर कार से किया। वह कार से दुब्बई, आबू धाबी और सउदी अरब घूमी।

आखिरकार 29 नवंबर को वह अपनी पसंदीदा टीम अर्जेंटिना का लाइव मैच देखने के लिए कतर पहुंची। अब वह टीम को क्रोएशिया के साथ सेमीफाइनल मैच देखने के लिए वहां रूकी है।

नाजी फुटबॉल वर्ल्ड कप मैच देखने के लिए भारत से कार ड्राइव करके कतर जाने वाली पहली व्यक्ति नहीं है, हालांकि ये पहली भारतीय महिला जरूर हो सकती है जिसने ऐसा किया है। कुछ दिनों पहले केरल का ही एक परिवार टोयोटा इनोवा कार ड्राइवर करके कतर में वर्ल्ड कप देखने पहुंचा था।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 355 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत