Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा एक्सयूवी500 पर इस महीने पाएं 1.90 लाख रुपये का डिस्काउंट

संशोधित: जुलाई 07, 2021 11:17 am | सोनू | महिंद्रा एक्सयूवी500

  • महिंद्रा एक्सयूवी500 पर इस महीने 1.9 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • एक्सयूवी500 कार को 2011 में लॉन्च किया गया था।
  • आने वाले सालों में कंपनी एक्सयूवी500 को 5 सीटर वर्जन में उतारेगी।
  • वर्तमान में इस एसयूवी कार की प्राइस 15.53 लाख से 20.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

महिंद्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XUV500) को भारत में लॉन्च हुए एक दशक हो गया है। अब जल्द ही कंपनी इसे एक्सयूवी700 से रिप्लेस करने वाली है, हालांकि कुछ सालों बाद इसे 5 सीटर लेआउट में फिर से पेश किया जाएगा। भारत में दस साल पूरे होने के मौके पर कंपनी इस एसयूवी कार पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। यह डिस्काउंट स्कीम केवल 31 जुलाई तक गाड़ी खरीदने पर मान्य है।

यहां देखिए जुलाई में महिंद्रा एक्सयूवी500 पर कितना डिस्काउंट मिल रहा हैः-

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

1.33 लाख रुपये

एक्सचेंज बोनस

50,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

7,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

1.9 लाख रुपये तक

एक्सयूवी500 पर जुलाई 2021 में अधिकतम 1.9 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है। यह पहली बार नहीं है जब इस एसयूवी पर इतना बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है, जून में भी कंपनी ने करीब इतनी ही छूट इस गाड़ी पर दी थी। अगर आपको एक्सयूवी500 एसयूवी पसंद है तो इसे खरीदने का यह सही समय हो सकता है। जल्द ही कंपनी इस कार को बंद करके इसकी जगह एक्सयूवी700 को उतारने वाली है।

क्या एक्सयूवी500 को खरीदने का यह सही समय है?

इसके टॉप मॉडल डब्ल्यू11 एटी ऑप्शनल की बात करें तो इसकी प्राइस 20.04 लाख रुपये है, वहीं डिस्काउंट के बाद यह करीब 18 लाख रुपये में मिल रहा है। इस हिसाब से देखें तो इस 7 सीटर एसयूवी के टॉप मॉडल की प्राइस 7 सीटर हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस के टॉप लाइन वेरिएंट के करीब हो गई है। हालांकि इसका डिजाइन हुंडई और किया कारों के कंपेरिजन में आउटडेटेड लगता है, वहीं स्पेस और फीचर के मोर्चे पर यह काफी अच्छी है लेकिन इसमें पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड सीटों का अभाव है। इन कुछ चीजों को अगर नजर अंदाज किया जाए तो एक्सयूवी500 इस प्राइस रेंज में वैल्यू फोर मनी प्रोडक्ट साबित हो सकती है।

वर्तमान में एक्सयूवी500 7 सीटर लेआउट में मिलती है। जल्द ही कंपनी इसे बंद करके इसकी जगह एक्सयूवी700 को उतारेगी। कुछ सालों बाद कंपनी इसे फिर से उतारेगी और उस दौरान इसे 5 सीटर लेआउट में पेश किया जाएगा, जिसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से होगा। वर्तमान में इस 7 सीटर एसयूवी कार में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 155 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।

महिंद्रा एक्सयूवी500 की प्राइस 15.53 लाख से 20.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर, जीप कंपास और टाटा हैरियर से है। एक्सयूवी700 को भारत में अगस्त में लॉन्च किया जाएगा और इसकी प्राइस 16 लाख से 22 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसका कंपेरिजन हुंडई अल्कजार, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस से होगा।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 में प्रीमियम कारों की तरह मिलेगा हाई-बीम असिस्ट फीचर

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2516 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी500 पर अपना कमेंट लिखें

D
deepu
Dec 26, 2021, 10:24:28 PM

What xuv 500 available now

Read Full News

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी500

महिंद्रा एक्सयूवी500

महिंद्रा एक्सयूवी500 आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल11.1 किमी/लीटर
डीजल15.1 किमी/लीटर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत