महिंद्रा एक्सयूवी700 में प्रीमियम कारों की तरह मिलेगा हाई-बीम असिस्ट फीचर

संशोधित: जून 25, 2021 03:01 pm | स्तुति | महिंद्रा एक्सयूवी700

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

  • यह फीचर बीएमडब्ल्यू और ऑडी के प्रीमियम मॉडल्स में मिलता है, जिसके लिए लेज़र लाइट्स का इस्तेमाल होता है।
  • महिंद्रा एक्सयूवी700 में हाई-बीम असिस्ट के लिए एलईडी लाइटें दी जा सकती हैं।
  • इस एसयूवी कार में ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ फीचर दिए जा सकते हैं।
  • एक्सयूवी700 में थार वाले पेट्रोल और डीजल इंजन, ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिए जाएंगे।
  • भारत में महिंद्रा एक्सयूवी700 की प्राइस 16 लाख से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

महिंद्रा अपने एसयूवी लाइनअप में जल्द ही एक्सयूवी700 कार को शामिल करने वाली है। कंपनी ने अब इस गाड़ी का टीज़र वीडियो जारी किया है जिससे संकेत मिले हैं कि इसमें हाई-बीम असिस्ट फीचर दिया जाएगा।

इस वीडियो में एक्सयूवी700 कार को सड़क पर अंधेरे में चलते हुए दिखा गया है। हाई-बीम असिस्ट फीचर व्हीकल की स्पीड पर निर्भर करता है और एक्सयूवी700 एसयूवी में यह फीचर तब एक्टिवेट होता है जब यह गाड़ी 80 किलोमीटर/घंटे की स्पीड को पार कर लेती है। यह फीचर तब काम करता है जब इसमें लगा सेंसर लो लाइटिंग कंडीशन को डिटेक्ट करता है और बेहतर विज़िबिलिटी के लिए हाई बीम असिस्ट फीचर स्विच ऑन कर देता है। ऐसे में ड्राइविंग के दौरान पैसेंजर की सेफ्टी बेहतर हो जाती है।

यह मास मार्किट कार के लिए एक नया फीचर है। इससे पहले यह फीचर बीएमडब्ल्यू और ऑडी की प्रीमियम कारों में ही मिलता था। बीएमडब्ल्यू की कारों में यह फीचर आगे की सड़कों को 600 मीटर तक रोशन कर सकता है। प्रीमियम कारों की बात करें तो उनमें हाई बीम असिस्ट फीचर रेंज के अंदर-अंदर दूसरे व्हीकल्स का पता लगने पर लाइट फ्लो को कम भी कर सकता है। यह फीचर ऑडी और बीएमडब्ल्यू कारों में क्रमशः 70 किलोमीटर/घंटे और 80 किलोमीटर/घंटे की स्पीड पर एक्टिवेट होता है। बीएमडब्ल्यू और ऑडी में लेज़र लाइटों का इस्तेमाल किया गया है। अनुमान है कि महिंद्रा अपकमिंग एसयूवी में इस फीचर के लिए एलईडी लाइट का इस्तेमाल कर सकती है।

हाई-बीम असिस्ट एकमात्र फीचर नहीं है जो एक्सयूवी700 में मिलेगा। महिंद्रा अपनी इस कार में इंटीग्रेटेड डिजिटल डिस्प्ले (टचस्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी देगी। इस एसयूवी में लेन कीप असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे लेवल-1 एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

एक्सयूवी700 कार में थार वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जाएंगे। हालांकि इसमें इन इंजन को ज्यादा ट्यूनिंग के साथ पेश किया जाएगा। थार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 150 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, इसके 2.2-लीटर डीजल इंजन का पावर आउटपुट 130 पीएस और 300 एनएम है। अनुमान है कि इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इसमें सेगमेंट फर्स्ट ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव (ऑल-व्हील-ड्राइव) सिस्टम भी दिया जाएगा।

अनुमान है कि एक्सयूवी700 कार का प्रोडक्शन जुलाई से शुरू होगा। भारत में इस कार को अगस्त 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी प्राइस 16 लाख से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा सफारी, हुंडई अल्कजार और एमजी हेक्टर प्लस से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी700

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience