साप्ताहिक आॅटो रिपोर्ट : जेगुआर एक्सएफ का स्पेशल एडिशन एयरो स्पोर्ट और वोल्वो S60 T6 लाॅन्च

प्रकाशित: जुलाई 04, 2015 05:05 pm । raunakवोल्वो एस60 2015-2020

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

महिने के पहले सात दिन और दो बड़े लाॅन्च। इनमें से पहला लाॅन्च है जेगुआर एक्सएफ का स्पेशल एडिशन एयरो स्पोर्ट, जिसकी कीमत 52 लाख रूपए रखी गई है। टाटा की सहायक कंपनी का यह एक प्रिमियम सेडान वर्जन है जो इसी महिने से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसी बीच वोल्वो ने भी अपने एंट्री लेवल लग्ज़री सेडान का फेसलिफ्ट वर्जन S60 T6 लाॅन्च किया है, जिसकी कीमत 42 लाख रूपए रखी गई है। इसी बीच कंपनियों ने अपने कई माॅडल डिस्प्ले भी किए हैं जिनमें मर्सिडीज़, आॅडी, फिएट और मिनी शामिल हैं। जानने के लिए और भी काफी कुछ हैं, आइए जानें।

इस सप्ताह के लॉन्च :-

जेगुआर एक्सएफ का स्पेशल एडिशन एयरो स्पोर्ट लाॅन्च, कीमत 52 लाख रूपए

टाटा की स्वामित्व वाली कंपनी जेगुआर लैंड रोवर ने अपनी XF कार का स्पेशल एडिशन एयरो स्पोर्ट लाॅन्च किया, जिसकी कीमत 52 लाख रूपए (एक्सशोरूम, मुम्बई) रखी गई है। प्रिमियम सेडान का यह नया एडिशन थोड़े बहुत एक्सटिरियर बदलावों के साथ उतारा गया है जो बिक्री के लिए इसी महीने से उपलब्ध हो जाएगा। अधिक पढ़ें

वोल्वो S60 T6 लाॅन्च, कीमत 42 लाख रूपए

वोल्वो इण्डिया फिर से हाजि़र है अपने एक नए लाॅन्च के साथ जिसका नाम है “S60 T6”। S60 T6 एंट्री लेवल लग्ज़री सेडान का फेसलिफ्ट वर्जन है, जिसकी कीमत 42 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। वोल्वो S60 T6 का सीधा मुकाबला अपने सेग्मेंट में मर्सिडीज़-बेंज C200 पेट्रोल और BMW 328i से होगा। अधिक पढ़ें

ऑफिशियल :-

हुण्डई क्रेटा का पहला टीज़र वीडियो जारी

लोगों में उत्सुकता बढ़ाने के लिए हुण्डई ने अपनी अपकमिंग नई क्राॅम्पेक्ट एसयूवी क्रेटा का पहला टीज़र वीडियो जारी किया है जिसमें क्रेटा की लुकिंग के साथ ही इसके ग्राफिक्स और डिजायन को दिखाया गया है। हुडंई क्रेटा 21 जुलाई को लाॅन्च होगी, जिसकी कीमत 8 से 12 लाख के बीच होने की संभावना है। अधिक पढ़ें

फिएट ने किया 2015-500 फेसलिफ्ट वर्जन रिवील

फिएट ने 2015-500 के फेसलिफ्ट को ऑफिशियली रिवील किया है जिसे इस साल के बाद विश्वभर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि फिएट ने दावा किया है कि ‘नई 500’ कोई नया व्हीकल न होकर पहले वाली ही कार है, लेकिन अब इसमें काफी सारे नए फीचर के साथ नया इंजन और कुछ एक्सटिरियर्स में बदलाव किए हैं। इस नई कार में लगभग 1800 छोटे-बड़े अपडेशन किए गए हैं। इस कार को कोरालो रेड और ओपेरा बरगंडी सहित दो कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा। अधिक पढ़ें

मर्सिडीज़ A-क्लास फेसलिफ्ट ग्लोबली अव्हील्ड

मर्सिडीज़-बेंज ने अपने सबसे सस्ती रेंज माॅडल सीरीज़ A-क्लास के फेसलिफ्ट वर्जन को ग्लोबली अनव्हील कर दिया है। इस लाइनअप में कंपनी के यह दो नए प्रोडेक्ट A220D और A45 AMG ग्राहकों को खासे पसंद आ सकते हैं। मर्सिडीज़ की इस काॅम्पेक्ट हैचबैक में किए गए छोटे-बड़े चैजेज़ साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। हैं। नई जनरेशन की ए-क्लास जुलाई, 2015 से इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध होगी। अधिक पढ़ें 

आॅडी ने 2016-A4 को अनविल्ड किया

लग्जरी कार निर्माता कम्पनी आॅडी ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन कार 2016-A4 को अनविल्ड कर दिया है। इस सेडान की बिक्री इस साल के अंत तक यूरोप में शुरू कर दी जाएगी। भारत में A4 को 2015 के अन्त में या 2016 के शुरूआत में लाॅन्च करने की संभावना है। अधिक पढ़ें

मिनी क्लबमेन का अपग्रेड वर्जन शोकेस

मिनी ने अपनी नई जनरेशन क्लबमेन, आइकाॅनिक मिनी कूपर के 3 और 5 डोर वर्जन को दिखाया है। कम्पनी ने इस नई कार की लम्बाई को बढ़ाकर 4.2 मीटर किया है, साथ ही पिछले वेरिएंट की तुलना में यह 270mm लम्बी व 73mm चौड़ी है। मिनी 5-डोर के व्हीलबेस में भी 100mm की बढ़ोतरी की गई है। बूट स्पेस 360 लीटर का हो गया है जो रियर सीट फोल्ड करने पर 1250 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। अधिक पढ़ें

एक्सक्लूसिव : -

फोर्ड मस्टैंग जीटी की पहली झलक कैमरे में कैद

कारदेखो टीम फिर से हाजिर है एक और एक्सक्लूसिव न्यूज़ के साथ, जिसमें हमारी कैमरा टीम ने फोर्ड मस्टैंग की फोटोज को अपने कैमरों में कैद कर लिया। फोर्ड मस्टैंग को एआरएआई सेन्टर के बाहर स्पाॅट किया गया है, शायद वाहन सरकार के अप्रुवल के लिए इसे मंगवाया गया हो। अगर ऐसा है तो 50 साल पुरानी इस नेमप्लेट कार को देश में भी राइट-हैंड-ड्राइव-लेआउट जल्दी ही मिल जाएगा। अधिक पढ़ें

ऑफिशियल : होण्डा क्रोसोवर के स्केच जारी

जापानी वाहन निर्माता कम्पनी होण्डा ने अपकमिंग क्रोसआॅवर एसयूवी के ऑफिशियल स्केच एशियाई  बाजार में जारी कर दिए हैं। कंपनी ने इसे BR-V नाम दिया है जो होण्डा की पोपुलर कार CR-V और हालही में लाॅन्च हुई HR-V की तरह दिखाई देती है। कंपनी के अनुसार BR-V का लुक अग्रेसिव दिया गया है। इसे 20-30 अगस्त से होने वाले वल्र्ड प्रीमियर 2015-गैकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल आॅटो शो में प्रदर्शित किया जाएगा। भारत में इसके अगले साल होने वाले आॅटो शो में दिखाए जाने की संभावनाएं जताई जा रही है। अधिक पढ़ें

ऑफिशियल : अशोक लीलैंड ने बंद की "स्टाइल"

अग्रणी वाहन निर्माता कम्पनी अशोक लीलैंड ने अपनी एमपीवी स्टाइल को बंद करने की घोषणा की है, अब कम्पनी मुख्य रूप से अपने कमर्शियल सेग्मेंट पर ध्यान दे रही है। MVP स्टाइल की मैन्यूफेक्चरिंग एक ज्योइंट वेंचर के तहत हुई थी जिसमें अशोक लीलैंड की स्वामित्व कंपनी हिन्दुजा ग्रुप व जापानी कंपनी निसान मोटर्स शामिल थी। निसान ईवालिया पर बेस्ड इस एमपीवी में 1.5 लीटर k9k इंजन लगा था, जो रेनो डस्टर व हालही में लाॅन्च हुई एमपीवी रेनो लाॅजी के बराबर पावर जेनरेट करने में सक्षम थी। अधिक पढ़ें

ऑफिशियल : निसान इण्डिया ने रिकाॅल की अपनी 12 हजार कारें

निसान इण्डिया भारत में मौजूद अपनी 12,000 कारों को रिकाॅल कर रहा है। इन कारों में हैचबैक निसान माइक्रा सहित सेडान सनी के टाॅप वेरिएंट टीयाना और एक्स-ट्रायल शामिल हैं। रिकाॅल का कारण इंजन स्विच के साथ ही एयरबैग में खराबी बताया जा रहा है। अधिक पढ़ें

अपकमिंग लाॅन्च

होण्डा जैज़ : 8 जुलाई को होगी लाॅन्च

होण्डा जैज़ का लम्बे समय से इंतजार करने वाले लोगों के लिए एक खास खुशखबरी है कि होण्डा ने होण्डा जैज़ की 8 जुलाई को लाॅन्च करने की ऑफिशियली घोषणा कर दी है। अब होण्डा डीलर्स ने 21000 रुपए अग्रिम भुगतान के साथ होण्डा जैज़ की एडवांस बुकिंग करना भी शुरू कर दिया है। थर्ड जनरेशन की इस प्रीमियम हैचबेक को डीजल व पेट्रोल सहित दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसके डीज़ल माॅडल में 1.5 लीटर i-DTEC और पेट्रोल माॅडल में 1.2 लीटर i-VTEC इंजन लगा है। अधिक पढ़ें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

वोल्वो एस60 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience