English | हिंदी
हुण्डई क्रेटा का पहला टीज़र वीडियो जारी
प्रकाशित: जुलाई 04, 2015 04:47 pm । saad । हुंडई क्रेटा 2015-2020
- 15 Views
- 5 कमेंट्स
- Write a कमेंट
लोगों में उत्सुकता बढ़ाने के लिए हुण्डई ने अपनी अपकमिंग नई क्राॅम्पेक्ट एसयूवी क्रेटा का पहला टीज़र वीडियो जारी किया है जिसमें क्रेटा की लुकिंग के साथ ही इसके ग्राफिक्स और डिजायन को दिखाया गया है। हुडंई क्रेटा 21 जुलाई को लाॅन्च होगी, जिसकी कीमत 8 से 12 लाख के बीच होने की संभावना है। अपने सेग्मेंट में क्रेटा का सीधा मुकाबला रेनो डस्टर व फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगा। कम्पनी द्वारा जारी विडियो खबर के अंत में दिखाया गया है, वहीं डीलर्स ने 50,000 रुपए एडवांस भुगतान पर क्रेटा की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है।
क्या होगी खासियत हुण्डई क्रेटा में :-
- एलईडी DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलेम्प्स
- डायमंड कट एलाॅय व्हील
- चारों तरफ बाॅडी क्लेडिंग, ब्लैक कलर स्कीम में A-पिलर और रैपराउन्ड टेलेम्प्स
- हुण्डई फ्लूडिक स्कल्प्चर स्कल्पचर 2.0 डिजायन पर बेस्ड
- क्रेटा की लम्बाई 4270mm है, जो फोर्ड ईकोस्पोर्ट से बड़ी और रेनो डस्टर से थोड़ी ही कम है।
- व्हीलबेस 2590mm, जबकि ग्राउण्ड क्लेरेन्स चाइना में उपलब्ध ix25 के बराबर है।
- नेविगेशन के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- रियर एसी वेंट्स व बड़ा स्टोरेज ऑप्शन
- हुण्डई वरना की तर्ज पर संभावित 1.4 लीटर व 1.6 लीटर डीज़ल तथा 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन
- 5-स्पीड व 6-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स के साथ 6-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन आने की संभावना
देखिए, हुडंई क्रेटा का टीज़र वीडियो …..
was this article helpful ?