एक्सक्लूसिव : फोर्ड मस्टैंग जीटी की पहली झलक कैमरें में कैद
प्रकाशित: जुलाई 04, 2015 04:30 pm । raunak । फोर्ड मस्टैंग 2016-2020
- 16 Views
- Write a कमेंट
कारदेखो टीम फिर से हाजिर है एक और एक्सक्लूसिव न्यूज़ के साथ, जिसमें हमारी कैमरा टीम ने फोर्ड मस्टैंग की फोटोज को अपने कैमरों में कैद कर लिया। फोर्ड मस्टैंग को एआरएआई सेन्टर के बाहर स्पाॅट किया गया है, शायद वाहन सरकार के अप्रुवल के लिए इसे मंगवाया गया हो। अगर ऐसा है तो 50 साल पुरानी इस नेमप्लेट कार को देश में भी राइट-हैंड-ड्राइव-लेआउट जल्दी ही मिल जाएगा।
मस्टैंग को इस साल दिवाली के आसपास लाॅन्च करने की उम्मीद है जो सीबीयू रूट के जरिए इण्डियम मार्केट में उतारी जाएगी। इसके टाॅप एण्ड वेरिएंट जीटी 5.0 लीटर V8 की कीमत 60-65 लाख रुपए हो सकती है। दो अन्य वेरिएंट में 2.3 लीटर 4-सिलेन्डर ईकोबूस्ट और 3.7 लीटर Ti-VCT V6 इंजन लगा होगा। भारत में इसका टाॅप वेरिएंट लाॅन्च किए जाने की संभावना है।
इसके टाॅप वेरिएंट में लगा 5.0 लीटर V8 इंजन 412.3bhp पावर 6500rpm पर व 524Nm की टाॅर्क जनरेट करेगा। मस्टैंग में 6-स्पीड स्लेक्टशिफ्ट आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन लगे हैं, वहीं मस्टैंग 6-स्पीड मेनुअल गियरबाॅक्स के साथ भी आती है।
आखिरी इमेज में दिखाई गई मस्टैंग के आगे खड़ी फोर्ड एंडेवर पर भी अगर आपकी नज़र गई हो तो हम आपको बता दें कि इस साल फोर्ड अपनी एसयूवी एंडेवर का अपग्रेड वर्जन भी लाॅन्च करने की तैयारी में है। नई डिज़ाइन फिलोस्पी पर बनी एंडेवर को दो डीज़ल ऑप्शन में उतारा जा सकता है। इसका 2.0 लीटर, 4-सिलेण्डर टर्बो डीज़ल इंजन 158.2bhp पावर और 385Nm टाॅर्क जेनरेट करेगा, वहीं इसका नया दमदार 3.2 लीटर का 5-सिलेण्डर डीज़ल इंजन 197.1bhp पावर के साथ 470Nm टाॅर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।