फिएट ने किया 2015-500 फेसलिफ्ट वर्जन को ऑफिशियली रिवील
संशोधित: जुलाई 04, 2015 12:21 pm | raunak
- 20 Views
- Write a कमेंट
फिएट ने 2015-500 के फेसलिफ्ट को ऑफिशियली रिवील किया है जिसे इस साल के बाद विश्वभर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि फिएट ने दावा किया है कि ‘नई 500’ कोई नया व्हीकल न होकर पहले वाली ही कार है, लेकिन अब इसमें काफी सारे नए फीचर के साथ नया इंजन और कुछ एक्सटिरियर्स में बदलाव किए हैं। इस नई कार में लगभग 1800 छोटे-बड़े अपडेशन किए गए हैं। इस कार को कोरालो रेड और ओपेरा बरगंडी सहित दो कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा।
एक्सटिरियर पर नज़र डाले तो फ्रंट फेसिका पर सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिलते हैं। क्रोम लाइन के साथ नया बम्पर और टाॅप एण्ड वेरिएंट में एयरडम पर क्रोम बट्न दिए गए हैं। वहीं, ट्रपज़ाॅइडल ग्रिल के साथ अपडेटेड हैडलेम्प्स पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। फोग लेम्प्स अब रिंग शेप (गोल) में एईडी DRLs के साथ दिए गए हैं। रियर प्रोफाइल में टेललाइट त्रिकोण (ट्राएंगल) स्टाइल में और लाइसेंस प्लेट पर क्रोम स्ट्रीप लगी है। साइड प्रोफाइल में 15 और 16 इंच के आकर्षक अलाॅय किसी भी ध्यान खींच सकने में सक्षम है।
अब आते हैं इंटिरियर पर, तो बता दें कि अगर आप फिएट 500 में पहले बैठ चुके हैं तो आपकों इसका केबिन बिलकुल वैसा ही लगेगा। इसमें जो एक बड़ा बदलाव है वो है इसका 5-इंच टचस्क्रीन फिएट क्रिसलर यूकनेक्ट इंफोटेन्मेंट सिस्टम, जिसे इनबिल्ड-नेविगेशन फंक्शन से लैस किया गया है।
इसके अलावा, टाॅप वेरिएंट में ऑप्शनल फुल्ली डिज़ीटल 7-इंच इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर भी उपलब्ध है।
इंजन स्पेसीफिकेशन की बात करें तो फिएट 500 फेसलिफ्ट में 0.9 लीटर ट्विकएयर और 1.2 लीटर पेट्रोल सहित 1.3 लीटर मल्टीजेट 2 डीज़ल इंजन लगा होगा। इस कार में 5 और 6-स्पीड मेनुअल के साथ फिएट ड्यूलाॅजिक रोबोटिज़ड आॅटोमेटिक गियरबाॅक्स ऑप्शन में होंगे।