होण्डा जैज़ की एडवांस बुकिंग शुरू, 8 जुलाई को होगी लाॅन्च
प्रकाशित: जून 25, 2015 12:08 pm । sourabh । होंडा जैज़ 2014-2020
- 11 Views
- Write a कमेंट
होण्डा जैज़ का लम्बे समय से इंतजार करने वाले लोगों के लिए एक खास खुशखबरी है कि होण्डा ने होण्डा जैज़ की 8 जुलाई को लाॅन्च करने की ऑफिशियली घोषणा कर दी है। अब होण्डा डीलर्स ने 21000 रुपए अग्रिम भुगतान के साथ होण्डा जैज़ की एडवांस बुकिंग करना भी शुरू कर दिया है। थर्ड जनरेशन की इस प्रीमियम हैचबेक को डीजल व पेट्रोल सहित दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसके डीज़ल माॅडल में 1.5 लीटर i-DTEC और पेट्रोल माॅडल में 1.2 लीटर i-VTEC इंजन लगा है।
एक्सटिरियर की बात करे तो जैज़ काफी हद तक होण्डा सिटी जैसी नज़र आती है। एक चौड़ी काले रंग की ग्रिल को क्रोम लाइन से सजाया गया है। होण्डा जैज़ में स्वेप्टबैक हैडलेम्प्स और हनीकोम डिजायन से लैस एयर डम इसके फ्रंट प्रोफाइल को और भी आकर्षक बनाते हैं। इसका साइड प्रोफाइल भी होण्डा सिटी के समान ही है, वहीं रियर पार्ट में खूबसूरत एलईडी टेललेप्स और विंडशैड लगे हैं।
अब चलते हैं केबिन की ओर तो यह काफी सुन्दर और अपमार्क अहसास का अनुभव कराने वाला है। इसके टाॅप वेरिएंट में फुल्ली ब्लैक केबिन में सिल्वर टच का इस्तेमाल काफी अच्छे तरीके से किया गया है। वहीं 15.7 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, होण्डा सिटी की तर्ज पर सेटेलाइट बेस्ड वाॅइस गाइड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ व आॅडियो स्ट्रीमिंग, डीवीडी/सीडी प्लेबेक एक लग्ज़री अहसास कराने के लिए काफी है। इनके अलावा, इस कार में मैजिक सीट, आॅटोमेटिक एसी व होण्डा सिटी के समान टच पैनल कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें लगा 1.5 लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन 98.6bhp पावर के साथ 200Nm टाॅर्क जनरेट करेगा। दूसरी ओर, इसका 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन 88.8bhp की पावर और 110 Nm का टाॅर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसके अलावा, पेट्रोल माॅडल में 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स के साथ आॅटोमेटिक सीवीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जा सकता है।