निसान इण्डिया ने रिकाॅल की अपनी 12 हजार कारें

संशोधित: जून 30, 2015 05:28 pm | arun

  • 12 Views
  • Write a कमेंट

निसान इण्डिया भारत में मौजूद अपनी 12,000 कारों को रिकाॅल कर रहा है। इन कारों में हैचबैक निसान माइक्रा सहित सेडान सनी के टाॅप वेरिएंट टीयाना और एक्स-ट्रायल शामिल हैं। रिकाॅल का कारण इंजन स्विच के साथ ही एयरबैग में खराबी बताया जा रहा है।

प्रभावित कारों की मैन्यूफेक्चरिंग जून, 2013 से मार्च, 2015 के बीच हुई है। इन खामियों को निसान रिटेलर्स ठीक किया जाएंगा, और उसका कोई चार्ज नहीं होगा। वहीं, इन 12,000 कारों में संभावित एयरबैग खामी भी बताई जा रही है, जिसे भी ठीक किया जाएगा। इस समस्या के समाधान के लिए नजदीकी आॅथोराइज़्ड रिटेलर के पास जाया सा सकता है।

यह एयरबैग तकाता कंपनी द्वारा निर्मित है, जो पिछले कुछ महिनों से विवादों के घेरे में रही है। इस समस्या पर निसान के प्रवक्ताओं ने बताया कि ‘निसान ग्राहकों की सुरक्षा, सेवा और संतुष्टि के लिए प्रतिबंद्ध है और तुरंत इस मुद्दे के समाधान पर अपने डीलरों के साथ काम कर रहा है।’

आपको याद दिला दें कि पिछले साल अक्टूबर, 2014 में भी निसान ने 2008-2012 के बीच मैन्यूफैक्चर हुई अपनी प्रिमियम हैचबैक माइक्रा और सेडान सनी की 9000 यूनिट्स को एयरबैग में खामी के चलते हुए रिकाॅल किया था। 

पहले भी हुए है रिकाॅल

कुछ महिने पहले होण्डा भी अपनी अकाॅर्ड, सीआर-वी और सिविक कारों को रिकाॅल कर चुका है। इन सभी में ड्राइवर साइड एयरबैग संबंधी खामियां पाई गई थी।

सोर्स: पीटीआई

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience