Login or Register for best CarDekho experience
Login

साप्ताहिक आॅटो रिपोर्ट : इस हफ्ते हुए 4 लाॅन्च, हुडंई क्रेटा, महिन्द्रा थार, MU-7 AT और BMW X 6

प्रकाशित: जुलाई 24, 2015 06:40 pm । sourabh
34 Views

आॅटो मार्केट के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा गया है क्योंकि हुंडई ने काफी समय से चर्चा में चल रही अपनी प्रिमियम क्रोसोवर क्रेटा को लाॅन्च कर दिया जिसकी कीमत 8.59 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसके दो दिन बाद ही महिन्द्रा ने अपनी आॅफ रोडर एसयूवी थार CRDi के फेसलिफ्ट वर्जन को भी 8.03 लाख रूपए की कीमत के साथ देश में उतारा दिया। इसके अलावा, इसुजु़ ने एमयू-7 का आॅटोमेटिक वर्जन और BMW ने अपनी नई लग्ज़री कार X6 को लाॅन्च किया जिसकी कीमत क्रमश: 23.90 लाख और 1.15 करोड़ रूपए है। इसके दूसरी ओर मारूति ने भी अपनी प्रिमियम एसयूवी ‘एस क्राॅस' की लाॅन्चिंग 5 अगस्त को तथा फोर्ड ने अपनी अपकमिंग सेडान ‘फीगो एस्पायर' की प्रि-बुकिंग 27 जुलाई से शुरू करने की आॅफिशियल घोषणा कर दी है। इसके अलावा, दो और ब्रांड माॅडल को अनविल करने के साथ ही कंपनियों ने अपने मानसून स्पेशल आॅफर्स की शुरूआत कर दी है। हमारे इस साप्ताहिकी आॅटो रिपोर्ट में और भी काफी कुछ है, जानने के लिए पढे़ं .....

लान्चिंग न्यूज़

हुडंई क्रेटा : कीमत 8.59 लाख रूपए

हुडंई इण्डिया ने काफी समय से चर्चा में चल रही अपनी काॅम्पेक्ट प्रिमियम एसयूवी ‘क्रेटा' को लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 8.59 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। कंपनी ने इसके 10 वेरिएंट इण्डियन आॅटो मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएं हैं। 3 साल की अनलिमिटेड वाॅरंटी के साथ ही 2 साल की अतिरिक्त वाॅरंटी एक एडवाॅटेज है। कोरियन कंपनी की यह नई कार अपने सेग्मेंट में रेनो डस्टर, फोर्ड ईकोस्पोर्ट के साथ ही मारूति सुजु़की की अपकमिंग एस क्राॅस से सीधी टक्कर लेगी। अधिक जानें

इसुजु़ MU-7 AT : कीमत 23.90 लाख रूपए

इसुजु़ मोटर्स इण्डिया ने अपनी फ्लेगशिप एसयूवी एमयू-7 का आॅटोमेटिक वर्जन आॅटो मार्केट में लाॅन्च कर दिया है। एमयू-7 एटी की कीमत 23.90 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस नई कार में आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स के अलावा, कुछ नए स्पोर्टी फीचर्स भी जोड़े गए हैं। अधिक जानें

महिन्द्रा थार : कीमत 8.03 लाख रूपए

महिन्द्रा ने अपनी आॅफ रोड एसयूवी ‘थार' का फेसलिफ्ट वर्जन लाॅन्च कर दिया जिसकी कीमत 8,03,000 रुपए (एक्सशोरूम नासिक) रखी गई है। पिछले वेरिएंट की तुलना में 2015-महिन्द्रा थार के इंटीरियर और एक्सटीरियर सहित कच्चे रास्तों पर चलने की क्षमता में भी काफी सुधार किया गया है, साथ ही एक्सटीरियर में प्लास्टिक का प्रयोग अधिक हुआ है। इस फेसलिफ्ट वर्जन में 2.5 लीटर CRDe इंजन लगा है जो 105bhp की पावर के साथ 247Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। अधिक जानें

2015-BMW X6 : कीमत 1.15 करोड़ रूपए

BMW इण्डिया ने अपनी 2015-X6 को देश में लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 1.15 करोड़ रूपए (एक्सशोरूम) रखी गई है। सैकेण्ड जनरेशन की यह कूपे स्टाइल क्रोसोवर देश में एसयूवी रेंज की X1, X2 और X3 के आगे का स्थान लेगी। 2015-X6 पहली जनरेशन की तरह ही दिखाई देती है लेकिन ज्यादा इनलाइन और वर्तमान बीमर इसके लुक को बढ़ाते हैं। अधिक जानें

एक्सक्लूसिव

2015-फोर्ड फीगो डीलरशिप पर हुई स्पाॅट

देश की अग्रणी पेसेन्जर कार कंपनियों में शामिल फोर्ड अपनी अपकमिंग काॅम्पेक्ट सेडान फीगो एस्पायर की लाॅन्चिंग में के लिए जोर-शोर से जुटी है। इसी बीच हमने फोर्ड की एक और अपकमिंग कार 2015-फोर्ड फीगो को भी राजस्थान के डीलरशिप पर स्पाॅट किया है। यह स्पाईड इमेज फीगो के टाॅप वेरिएंट ‘टाइटेनियम' की है, जिसमें एप्पलिंक के साथ 4.2 इंच का सिंक इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। आपको बता दे कि फीगो एस्पायर अगले महीने लाॅन्च होने की संभावना है और उसके कुछ महिनों बाद ही नए जनरेशन की फोर्ड फीगो को भी इण्डियन मार्केट में उतारा जाएगा। अधिक जानें

स्पाईड कैमरों में कैद हुई 2015-आॅडी A4 और 2016-Q7

हम एक बार फिर से हाजि़र है आपके सामने अपनी एक्सक्लूसिव खबर के साथ। इस बार चण्डीगढ़ की सड़कों पर टेस्टिंग के लिए दौड़ते वक्त हमारी कारदेखो टीम ने आॅडी 2015-A4 और 2016-Q7 को अपने कैमरों में कैद कर लिया। स्पाईड इमेज में आॅडी A4 के दो माॅडल को TFSI और TDI बेज़ और साथ ही Q7 को भी देखा गया। यह सभी ब्रांड माॅडल फुल्ली ब्लैक कलर में दिखाई दिए। यह पहली बार नहीं है कि इन्हें स्पोट किया गया हो लेकिन देश के उत्तरी क्षेत्र में पहली बार देखा गया है। अधिक जानें

पहली बार यूरोप में स्पाईड हुई आॅडी Q1

लग्जरी वाहन निर्माता कम्पनी आॅडी की अपकमिंग कार A4 व 2016-Q7 के बाद अब आॅडी की एक और नई कार Q1 को स्पाईड कैमरों में कैद किया गया है। यूरोप में टेस्ट ड्राइव के दौरान इस कार के पहली बार फोटो क्लिक किए गए हैं। अधिक जानें

अगले साल के आखिर तक आएगी मिनी कंट्रीमैन

BMW की सहायक कम्पनी मिनी अपने कंट्रीमैन माॅडल के रिप्लेसमेंट के लिए इसका नया माॅडल F60 (कोडनेम) को अगले साल के अंत तक आॅटो मार्केट में उतार सकती है। इससे पहले 2016 के शुरूआत में मिनी अपनी नई कार केब्रियोले लाॅन्च करेगी और उसके बाद वर्ष के अन्त में नई कंट्रीमैन को लाॅन्च किया जाएगा। अधिक जानें

मानसून स्पेशल

हुण्डई का मानसून स्प्लैश आॅफर, 70,000 रूपए तक मिलेगा डिस्काउंट

हुण्डई लेकर आई है अपने नए ग्राहकों के लिए ‘मानसून स्पलेश आॅफर', जिसमें ग्राहकों को नई कार खरीदने पर 70,000 रूपए तक की बम्पर छूट दी जा रही है। हुडंई ने अपनी बिक्री बढ़ाने के साथ ही मार्केट में अपनी स्थिति और मजबूत करने के लिए यह फैसला लिया है। यह डिस्काउंट एंट्री लेवल कार हुडंई इआॅन से टाॅप लेवल वरना 4S फ्लूडिक तक दिया गया है लेकिन यह छूट आई-20 सीरीज़ पर लागू नहीं है क्योंकि अभी कम्पनी एक्सेंट व i20 सीरीज़ कारों के रख-रखाव से जुझ रही है। आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कियह आॅफर केवल जुलाई महीने के लिए ही मान्य है। अधिक जानें

फिएट का फ्री मानसून चैकअप केम्प शुरू

फिएट क्रिसलर आॅटोमोबाइल (एफसीए) इण्डिया एक फ्री मानसून चैकअप केम्प का आयोजन कर रही है जो 23 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित होगा। यह फ्री चैकअप केम्प केवल फिएट के आॅथराइज़्ड सर्विस सेन्टर पर ही उपलब्ध है। केम्प में फिएट के प्रशिक्षित इंजीनियर्स 60 पोइंट चेकअप के साथ फ्री वाॅश और लेबर चार्ज पर 10 प्रतिशत डिस्कांउट जैसे आॅफर्स भी देंगे। अधिक जानें

टाटा मोटर्स का फ्री मानसून चैकअप कैंप 28 जुलाई से

इस बारिश के मौसम में अपने ग्राहकों की समस्याओं को दूर करने के लिए टाटा मोटर्स एक बार फिर से लेकर आया है ‘फ्री मानसून चैकअप कैम्प', जो 28 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा। यह कैम्प देश के 293 शहरों के 585 वर्कशॉप पर आयोजित किया जा रहा है जहां कारों की फ्री में जांच व धुलाई के साथ-साथ लेबर चार्ज व टाटा मोटर्स पार्ट्स सहित इससे जुड़े 25 से अधिक एक्सेसरीज व आॅयल स्पलायर पर 10 प्रतिशत तक के डिस्काउंट और आॅफर्स दिए जा रहे हैं। अधिक जानें

कुछ खास

मारूति ने शुरू की अपनी प्रिमियम डीलरशिप ‘नेक्सा'

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी मारूति सुजुकी ने आज अपनी प्रीमियम डीलरशिप ‘नेक्सा' को लाॅन्च कर दिया है। इस डीलरशिप के माध्यम से कम्पनी अपनी अपकमिंग क्रोसोवर ‘S क्राॅस' की बिक्री करेगी, जिसके अगस्त के पहले सप्ताह में लाॅन्च होने की संभावनाएं जताई जा रही है। अधिक जानें

रेनो ने जामनगर में खोला अपना पहला शोरूम

रेनो इण्डिया ने डीलरशिप की चैन को आगे बढ़ाते हुए गुजरात के जामनगर में अपना पहला शोरूम खोला है। यह डीलरशिप ‘धरती मोटर्स प्रा. लि.' के नाम से खोला हिसार पेट्रोल पम्प के पास, राजकोट हाइवे, हापा में खोला गया, जिसका उद्घाटन रेनो इण्डिया के सेल्स व नेटवर्क हेड ब्रूनो लोप्स ने किया। अधिक जानें

अपकमिंग

इनफिनिटी ने रिवील की लग्जरी हैचबैक Q30

निसान की लग्ज़री ब्रांड कंपनी इनफिनिटी ने अपनी लग्ज़री हैचबैक Q30 को रिवील किया है, जिसके काॅन्सेप्ट को पहली बार फ्रांकफूर्ट मोटर शो-2013 में दिखाया गया था। इस कार का पब्लिक डेब्यू इस साल होने जा रहे फ्रांकफूर्ट आॅटो शो से होगा और इंटरनेशनल मार्केट में इसकी सीधी BMW 1-सीरीज, मर्सिडीज़-बेज़ A-क्लास और वोल्वो V40 से होगा। अधिक जानें

होण्डा ने अनविल्ड किया 2016-अकाॅर्ड का फेसलिफ्ट वर्जन

होण्डा ने आज केलिफोर्निया के ‘सिल्लिकोन वैली' में अकाॅर्ड के फेसलिफ्ट वर्जन को अनविल्ड किया है। यूनाइटेड स्टेट में अगले महीने से कार की बिक्री शुरू हो जाएगी, जबकि भारत में इसे अगले साल लाॅन्च किया जाएगा। इस अपडेटेड वर्जन में एप्पल कारप्ले व गुगल एंडरोयड आॅटो के साथ 7-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। अधिक जानें

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.7.89 - 14.40 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत