• English
  • Login / Register

इसुजु़ मोटर्स इण्डिया ने लाॅन्च किया MU-7 का आॅटोमेटिक वर्जन, कीमत 23.90 लाख रूपए

प्रकाशित: जुलाई 22, 2015 06:00 pm । raunakइसुज़ु एमयू 7

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

इसुजु़ मोटर्स इण्डिया ने आज अपनी फ्लेगशिप एसयूवी एमयू-7 का आॅटोमेटिक वर्जन आॅटो मार्केट में लाॅन्च कर दिया है। एमयू-7 एटी की कीमत 23.90 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस नई कार में आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स के अलावा, कुछ नए स्पोर्टी फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

क्या है खास :

  • 3.0-लीटर i-TEQ VGS इसुजु़ टर्बो डीज़ल इंजन के साथ आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन

  • नया टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम (केनवुड 6015 BT) के साथ सेटेलाइन नेविगेशन सिस्टम
  • माउण्टेड कंट्रोल्स बट्न्स के साथ नया 3-स्पोक स्टेरिंग व्हील
  • ड्बल टोन (ब्रिज और ब्लैक) कलर डैशबोर्ड

  • वुडन फिनिश स्पोर्टी टच व स्टेरिंग व्हील पर सिल्वर टच  
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा व रियर पार्किंग सेन्सर्स

इंजन स्पेसिफिकेशन पर एक नज़र डाले तो इसका 2999cc आई-टेक 4-सिलेण्डर, इंटरकूल्ड वीजीएस इसुजु़ टर्बो डीज़ल इंजन 163PS की पावर 3600rpm पर और अधिकतम 333Nm टाॅर्क 1600-3200rpm पर जनरेट करता है। वहीं इसका मेनुअल ट्रांसमिशन माॅडल 360Nm टाॅर्क1800-2800rpm पर जनरेट कर पाने में सक्षम है।

इस मौके पर लाॅन्चिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इसुजु़ मोटर्स के मेनेजिंग डायरेक्टर नाउहीरो यामागुची ने बताया कि ‘‘अपने वर्तमान उत्पादन पोर्टफोलियो में नए एमयू-7 को जोड़ते हुए हमें बड़ी खुशी हो रही है। अपने स्टाइल और ताकत के मिश्रण से एमयू-7 काफी लोकप्रिय बन चुका है और इसके बेहतर प्रदर्शन व केबिन में मौजूद स्पेस को लोगों ने काफी सहारा है। इसुजु़ के सिद्धान्त ‘लगातार बाजार का अध्ययन करो और ग्राहकों को बेहतर उपलब्ध कराओ’ के तहत ही हमने इंटीरियर्स में अधिक नई सुविधाओं वाले नए आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन संस्करण को इस श्रेणी से जोड़ रहे हैं। बहुत से ग्राहकों ने हमसे एमयू-7 में आॅटोमेटिक वर्जन के लिए संपर्क किया था और इस पेशकश के साथ हमें पूरा भरोसा है कि एसयूवी चाहने वाले एमयू-7 को प्राथमिकता देंगे।”

इसुजु़ मोटर्स इण्डिया ने आज अपनी फ्लेगशिप एसयूवी एमयू-7 का आॅटोमेटिक वर्जन आॅटो मार्केट में लाॅन्च कर दिया है। एमयू-7 एटी की कीमत 23.90 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस नई कार में आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स के अलावा, कुछ नए स्पोर्टी फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

क्या है खास :

  • 3.0-लीटर i-TEQ VGS इसुजु़ टर्बो डीज़ल इंजन के साथ आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन

  • नया टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम (केनवुड 6015 BT) के साथ सेटेलाइन नेविगेशन सिस्टम
  • माउण्टेड कंट्रोल्स बट्न्स के साथ नया 3-स्पोक स्टेरिंग व्हील
  • ड्बल टोन (ब्रिज और ब्लैक) कलर डैशबोर्ड

  • वुडन फिनिश स्पोर्टी टच व स्टेरिंग व्हील पर सिल्वर टच  
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा व रियर पार्किंग सेन्सर्स

इंजन स्पेसिफिकेशन पर एक नज़र डाले तो इसका 2999cc आई-टेक 4-सिलेण्डर, इंटरकूल्ड वीजीएस इसुजु़ टर्बो डीज़ल इंजन 163PS की पावर 3600rpm पर और अधिकतम 333Nm टाॅर्क 1600-3200rpm पर जनरेट करता है। वहीं इसका मेनुअल ट्रांसमिशन माॅडल 360Nm टाॅर्क1800-2800rpm पर जनरेट कर पाने में सक्षम है।

इस मौके पर लाॅन्चिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इसुजु़ मोटर्स के मेनेजिंग डायरेक्टर नाउहीरो यामागुची ने बताया कि ‘‘अपने वर्तमान उत्पादन पोर्टफोलियो में नए एमयू-7 को जोड़ते हुए हमें बड़ी खुशी हो रही है। अपने स्टाइल और ताकत के मिश्रण से एमयू-7 काफी लोकप्रिय बन चुका है और इसके बेहतर प्रदर्शन व केबिन में मौजूद स्पेस को लोगों ने काफी सहारा है। इसुजु़ के सिद्धान्त ‘लगातार बाजार का अध्ययन करो और ग्राहकों को बेहतर उपलब्ध कराओ’ के तहत ही हमने इंटीरियर्स में अधिक नई सुविधाओं वाले नए आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन संस्करण को इस श्रेणी से जोड़ रहे हैं। बहुत से ग्राहकों ने हमसे एमयू-7 में आॅटोमेटिक वर्जन के लिए संपर्क किया था और इस पेशकश के साथ हमें पूरा भरोसा है कि एसयूवी चाहने वाले एमयू-7 को प्राथमिकता देंगे।”

was this article helpful ?

इसुज़ु एमयू 7 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience