• English
  • Login / Register

हुण्डई का मानसून स्प्लैश आॅफर, 70,000 रूपए तक मिलेगा डिस्काउंट

प्रकाशित: जुलाई 22, 2015 02:18 pm । nabeel

  • 26 Views
  • 1 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

बारि के रिमझिम बूदों के बीच हुडंई ग्राहकों पर भी डिस्काउंट का पैसा बरसाने की तैयारी कर रही है। हुण्डई लेकर आई है अपने नए ग्राहकों के लिए ‘मानसून स्पले आॅफर’, जिसमें ग्राहकों को नई कार खरीदने पर 70,000 रूपए तक की बम्पर छूट दी जा रही है। हुडंई ने अपनी बिक्री बढ़ाने के साथ ही मार्केट में अपनी स्थिति और मजबूत करने के लिए यह फैसला लिया है। यह डिस्काउंट एंट्री लेवल कार हुडंई इआॅन से टाॅप लेवल वरना 4S फ्लूडिक तक दिया गया है लेकिन यह छूट आई-20 सीरीज़ पर लागू नहीं है क्योंकि अभी कम्पनी एक्सेंट व i20 सीरीज़ कारों के रख-रखाव से जुझ रही है। आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कियह आॅफर केवल जुलाई महीने के लिए ही मान्य है।

कम्पनी देश के मिड साइज सेडान सेगमेंट पर अपना पूर्ण वर्चस्व स्थापित करना चाहती है और इस सेग्मेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में वरना के साथ-साथ होण्डा सिटी और मारूति सियाज़ का भी काफी बड़ा हिस्सा है। वैसे तो हर कंपनी इस तरह का डिस्काउंट त्यौहारों के सीज़न में देती आई हैं लेकिन हुडंई अभी से इस आॅफर के साथ आने वाले त्यौहारी सीज़न तक बाजार में मौजूद मिड साइज़ सेडान सेग्मेंट पर अपनी और बेहतर पकड़ बढ़ाना चाहेगी।

इस महिने में वरना की कुल 1620 यूनिट बेंची जा चुकी है जो पिछले महिने के सेल्स चार्ट के मुकाबले 24 प्रतिशत कम है और इस आॅफर से कंपनी अपनी इस स्थिति को बेहतर होने की उम्मीद कर रही है।

CAR VARIANT DISCOUNT
Hyundai Verna Petrol Rs. 50,000
Hyundai Verna Diesel Rs. 50,000
Hyundai Grand i10 Petrol Rs. 26,000
Hyundai Grand i10 Diesel Rs.26,000
Hyundai Eon Petrol Rs.23,500
Hyundai Eon CNG Rs.26,000
Hyundai i10 Petrol Rs.37,500
Hyundai i10 CNG Rs.42,500
Hyundai Xcent Petrol Rs.28,000
Hyundai Xcent Diesel Rs.28,000
Hyundai Elantra Petrol Rs.60,000
Hyundai Elantra Diesel Rs.60,000
Hyundai Santa Fe   Rs.70,000
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience