महिन्द्रा ने उतारा थार सीआरडीआई का फेसलिफ्ट वर्जन, कीमत 8.03 लाख रूपए
प्रकाशित: जुलाई 23, 2015 01:32 pm । अभिजीत । महिंद्रा थार 2015-2019
- 19 Views
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
महिन्द्रा ने अपनी आॅफ रोड एसयूवी ‘थार’ का फेसलिफ्ट वर्जन आज लाॅन्च कर दिया जिसकी कीमत 8,03,000 रुपए (एक्सशोरूम नासिक) रखी गई है। पिछले वेरिएंट की तुलना में 2015-महिन्द्रा थार के इंटीरियर और एक्सटीरियर सहित कच्चे रास्तों पर चलने की क्षमता में भी काफी सुधार किया गया है, साथ ही एक्सटीरियर में प्लास्टिक का प्रयोग अधिक हुआ है। इस फेसलिफ्ट वर्जन में 2.5 लीटर CRDe इंजन लगा है जो 105bhp की पावर के साथ 247Nm का टाॅर्क जनरेट करता है।
एक्सटिरियर
- नया फ्रंट व रियर बम्पर को प्लास्टिक प्लेट से ढका गया है जो पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक लगते हैं।
- नए क्लीयर लैंस हेडलैम्प्स, जो पहले से ज्यादा पावरफुल है।
- नए व्हील आर्च के साथ और फेन्डर पर रिफलेक्टर्स लगे हैं।
- नए साइड फुटबोर्ड, जो पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है।
- नई रिडिजायन केनोपी, जिसे जरूरत के हिसाब से उतार और लगा सकते हैं।
इंटीरियर
- नई प्रिमियम सीट, जो पहले से ज्यादा आरामदायक है।
- ड्यूल टोन डैशबोर्ड, जो काफी लुभावना है।
- 3-पोड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें टेकोमीटर भी शामिल है।
- रिडिजायन ऐसी वेन्ट्स, जो लुक के साथ ज्यादा फ्रेश अनुभव भी कराते हैं।
- नया स्टेरिंग व्हील और गियर नाॅब, जो बोलेरो की तर्ज पर हैं।
- दरवाजों पर नए डिजाइन
- कप होल्डर्स के साथ नए फ्लोर कंसोल
इन सभी काॅस्मेटिक बदलावों के साथ ही 2015-थार की आॅफ रोड केपेसिटी को और बढ़ाया गया है।
इस मौके पर प्रवीण शाह, प्रेसिडेन्ट व चीफ इग्ज़ेक्यटिव (आॅटोमोटिव) महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि. ने कहा कि ‘‘अपनी लाॅन्चिंग के बाद से ही थार आॅफ रोड व्हीकल का एक अहम हिस्सा रहा है। आज हम इसका एक नया अवतार इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारा रहे हैं जो इसकी प्रसिद्धि को और आगे ले जाने का काम करेगा। थार एक ऐसा अनुभव है जो सफर में रोमांच चाहने वालो के लिए एक आदर्श का काम करेगा। हमें विश्वास है कि थार का यह नया वर्जन न केवल लोकप्रिय ही होगा, बल्कि अपने पसंदीदा सेग्मेंट में एक नए मुकाम को हासिल करेगा।’’