• English
  • Login / Register

2015-BMW X6 लाॅन्च, कीमत 1.15 करोड़ रूपए

प्रकाशित: जुलाई 23, 2015 03:31 pm । raunakबीएमडब्ल्यू एक्स6 2014-2019

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

BMW इण्डिया ने अपनी 2015-X6 को देश में लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 1.15 करोड़ रूपए (एक्सशोरूम) रखी गई है। सैकेण्ड जनरेशन की यह कूपे स्टाइल क्रोसोवर देश में एसयूवी रेंज की X1, X2 और X3 के आगे का स्थान लेगी। 2015-X6 पहली जनरेशन की तरह ही दिखाई देती है लेकिन ज्यादा इनलाइन और वर्तमान बीमर इसके लुक को बढ़ाते हैं।

हालांकि विश्वभर में X6 दो पेट्रोल ऑप्शन में उपलब्ध है लेकिन भारत में इसे 3.0 लीटर इनलाइन 6-सिलेण्डर टर्बो डीज़ल इंजन में उतारा गया है। यह पावरट्रैन 313PS का पावर 4400rpm पर और 630Nm का टाॅर्क 1500-2500rpm पर जनरेट करती है। 4WD पर बेस्ड इस इंजन में 8-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं। इस कार की टाॅप स्पीड 240 किमी प्रति घंटा है जो 0-100 की रफ्तार को केवल 5.8 सैकेण्ड में पार करती है। इसका ग्राउण्ड क्लेरेन्स 212एमएम है, साथ ही यह नई स्टाइलिश कार 15.87 किमी प्रति लीटर का बेहतर माइलेज देने में सक्षम है।

आपको बता दें कि BMW X6 का M वर्जन इस साल के बाद लाॅन्च करेगी। X6-M V8 M-ट्विन पावर टर्बो टेकनोलाॅजी पर बेस्ड होगा जो 589PS पावर के साथ अधिकतम 750Nm टाॅर्क जनरेट करेगा। इस पावरट्रैन को 8-स्पीड स्टेपट्राॅनिक गियर बाॅक्स के साथ स्टैण्डर्ड ड्राइवलाॅजिक से सजाया जाएगा।

was this article helpful ?

बीएमडब्ल्यू एक्स6 2014-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience