• English
  • Login / Register

रेनो ने जामनगर में खोला अपना पहला शोरूम

प्रकाशित: जुलाई 23, 2015 10:50 am । raunak

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

रेनो इण्डिया ने डीलरशिप की चैन को आगे बढ़ाते हुए गुजरात के जामनगर में अपना पहला शोरूम खोला है। यह डीलरशिप ‘धरती मोटर्स प्रा. लि.’ के नाम से खोला हिसार पेट्रोल पम्प के पास, राजकोट हाइवे, हापा में खोला गया, जिसका उद्घाटन रेनो इण्डिया के सेल्स व नेटवर्क हेड ब्रूनो लोप्स ने किया।

रेनो की यह डीलरशिप करीब 25,000 से अधिक स्क्वायर फिट में फैला हुआ है और शोरूम के डिस्पले एरिया में एक साथ पांच कारों को प्रदर्शित किया जा सकता है। इसमें 10 कमरे बने हुए हैं जिसमें पेंट बूथ, बाॅडी शोप, व्हील एलाइमेंट, व्हील बेलेसिंग व इंजन रिपेयरिंग आदि की सुविधा मौजूद हैै। हाल में देशभर में रेनो के 164 डीलरशिप है जिन्हें कंपनी इस साल के अंत तक 280 करने की प्लान बना रही है।

इस मौके पर रेनो इण्डिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित साहनी ने बताया कि ‘‘हम भारत में रेनो को और अधिक सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं, साथ ही आषा करते हैं कि देश में हमारा नेटवर्क और भी बेहतर हो। हम देश में रेनो कार की बिक्री बढ़ाने के साथ-साथ कम्पनी के हर प्रोडक्ट को आसानी से उपलब्ध कराने के प्रयास कर रहे हैं और मार्केट विस्तार को लेकर ही जामनगर में डीलरशिप शुरू की गई है। इस डीलरशिप पर ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव, कारों की डिलीवरी, बिक्री के बाद की सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।’’

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience