• English
  • Login / Register

फिएट का फ्री मानसून चैकअप केम्प कल से

प्रकाशित: जुलाई 22, 2015 01:10 pm । sourabh

  • 23 Views
  • Write a कमेंट

जुलाई के महिने में बारिश ने दस्तक देना शुरू कर दिया है जिसे देखते हुए फिएट क्रिसलर आॅटोमोबाइल (एफसीए) इण्डिया एक फ्री मानसून चैकअप केम्प का आयोजन कर रही है जो 23 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित होगा। यह फ्री चैकअप केम्प केवल फिएट के आॅथराइज़्ड सर्विस सेन्टर पर ही उपलब्ध है। केम्प में फिएट के प्रशिक्षित इंजीनियर्स 60 पोइंट चेकअप के साथ फ्री वाॅश और लेबर चार्ज पर 10 प्रतिशत डिस्कांउट जैसे आॅफर्स भी देंगे।

कंपनी अपनी फ्री मानसून चैकअप केम्प की जानकारी आम ग्राहकों को देने के लिए सोशल साइट का सहारा भी ले रही है, साथ ही फिएट डीलर्स मैसेज और ई-मेल के जरिए भी उपभोक्ताओं तक यह सूचना पहुंचा रहे हैं। इस केम्प में आप जीपीएस यूनिट पर 4,000 रूपए तक का डिस्कांउट प्राप्त कर सकते हैं।

केम्प की जानकारी देते हुए एफसीए के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक केविन फ्लिन ने बताया कि ‘‘एफसीए इन जांच षिविरों के माध्यम से तेजी के साथ भारत में अपने ग्राहकों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। यह मानसून चैकअप बिक्री के बाद इस बारिश के मौसम में वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण गतिविधि है। हमने हमारे सभी पिछले चैकअप केम्प के सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए और बदलते मौसन को ध्यान में रखते हुए मानसून चैकअप केम्प का आयोजन करने का निर्णय लिया है।’’

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience