• English
  • Login / Register

साप्ताहिक आॅटो रिपोर्ट: देश में लाॅन्च हुई फाॅक्सवेगन बीटल, महिन्द्रा की केयूवी-100 से हटा पर्दा और दिल्ली में हाईकोर्ट ने लगाया 2000सीसी से ज्यादा की डीज़ल कारों पर बैन

प्रकाशित: दिसंबर 21, 2015 12:48 pm । sumit

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

इस सप्ताह हम फिर हाजिर हैं साप्ताहिक रिपोर्ट के साथ, जिसमें हमेशा की तरह आपको पिछले सप्ताह की आॅटो जगत की खबरों से रूबरू कराएंगे। शुरूआत करते हैं  पहली खबर से जो है फाॅक्सवेगन बीटल का लाॅन्च। जी हां, फाॅक्सवेगन ने अपनी पॉपुलर कार बीटल को एक बार फिर देश में लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 28.73 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई) रखी गई है। इस कार को 2010 में बंद कर दिया गया था। इसे सीधो इंपोर्ट कर भारत में लाया और बेचा जाएगा। अब आते हैं दूसरी खबर पर, जहां महिन्द्रा ने अपनी माइक्रो एसयूवी कार एस-101 (कोडनेम) कार को आॅफिशियली रिवेल कर दिया है। अब यह कार ‘केयूवी-100’ के नाम से जानी जाएगी। वहीं हुंडई ने अपनी प्रीमियम हैचबैक एलीट आई-20 के एस्टा वेरिएंट को नए फीचर्स के साथ फिर से अपडेट किया है। डीसी अवंती का स्पेशल एडिशन और मर्सिडीज़-बेंज एसएलसी रोडस्टार भी खासी चर्चा में रही।

इस बार की खास खबरों में पेट्रोल व डीज़ल के दामों में कटौती ने आम जनता को मामूली सी  राहत दी है। दिल्ली में पेट्रोल 50 पैसे व डीज़ल 46 पैसे सस्ता हुआ है, वहीं जयपुर शहर में क्रमशः 28 पैसे व 24 पैसे की कटौती हुई है। दूसरी ओर, इस सप्ताह की सबसे धमाकेदार खबर रही सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जिसमें कोर्ट ने दिल्ली में 2000सीसी से ज्यादा की डीज़ल कारों पर 31 मार्च, 2016 तक पूरी तरह बैन लगाया है।
इसके अलावा खबरें और भी हैं। विस्तार से जानने के लिए पढें हमारी यह साप्ताहिक आॅटो रिपोर्ट .....

आ गई फॉक्सवेगन की नई बीटल, शुरुआती कीमत 28.73 लाख रूपए


दुनियाभर में धूम मचाने के बाद आखिरकार फॉक्सवेगन ने अपनी आईकॉनिक कार बीटल को भारतीय बाजार में एक बार फिर लॉन्च कर दिया है। बीटल की शुरूआती कीमत 28.73 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई) रखी गई है। इसे सीधे इंपोर्ट कर लाया जाएगा और बेचा जाएगा। नई फॉक्सवैगन बीटल का मुकाबला फिएट अबार्थ-595 और मिनी कूपर-एस से होगा। अधिक पढ़ें

महिंद्रा ने माइक्रो एसयूवी केयूवी-100 से हटाया पर्दा

लंबे अरसे से चर्चा में बनी महिंद्रा की माइक्रो एसयूवी एस-101 से पर्दा हट गया है। महिंद्रा ने शुक्रवार को इसे पेश किया। इसका आधिकारिक नाम केयूवी-101 होगा। केयूवी-101 महिंद्रा की नई इंजन रेंज एम-फाल्कॉन के साथ आएगी। कार की संभावित कीमत 4-7 लाख रूपए के बीच रहने की उम्मीद है। ऑफिशियल लॉन्चिंग 15 जनवरी को होगी। अधिक पढ़ें

हुंडई ने एलीट आई-20 एस्टा (ओ) के फीचर्स में फिर किए बदलाव

हुंडई ने प्रीमियम हैचबैक एलीट आई-20 के टॉप वेरिएंट एस्टा (ओ) में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं और कुछ पुराने फीचर्स हटाए गए हैं। हुंडई एलीट आई-20 एस्टा (ओ) में एक छोटा एंटीना दिया गया है। अपडेट में मैट फिनिश ब्लैक सी पिलर की जगह स्पोर्ट्स ग्लॉसी ब्लैक सी पिलर दिया गया है। पावर स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं हैं। अधिक पढ़ें

डीसी अवंती 310 के लिमिटेड एडिशन से पर्दा उठा

देश की पहली स्पोर्ट्स वाहन निर्माता कंपनी डीसी ने अवंती 310 के लिमिटेड एडिशन से पर्दा हटा दिया है। इस एडिशन की कुल 31 कारें ही बेची जाएगी। यह 310बीएचपी की पावर देती है, इसलिए 310 नाम रखा गया है। जबकि इसका रेगुलर वर्जन 60बीएचपी की पावर देता है। इसकी डिलिवरी 2016 में की जाएगी। अधिक पढ़ें

मर्सिडीज़-बेंज ने उठाया 2017 एसएलसी रोडस्टर से पर्दा

मर्सिडीज़-बेंज ने एसलके की नेक्स्ट जनरेशन कार 2017 एसएलसी रोडस्टार से पर्दा हटाया है। इसे 2016 डेट्रॉइट मोटर शो में डिस्प्ले किया जाएगा। इसके फ्रंट में नया बम्पर, नए डिज़ायन की  हैडलाइट व नई डायमंड ग्रिल दी गई है, वहीं ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम इसे और आकर्षक बनाता है। अधिक पढ़ें

बड़ी कामयाबी : जापान जाएगी भारत में बनी मारूति बलेनो

जापान की सड़कों पर जल्द ही भारत में बनी कारें दौड़ती नजर आएंगी, जो भारत और ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता को  दुनिया के सामने रखने वाला बड़ा कदम है। जापान को निर्यात होने वाली पहली कार का खिताब मारूति सुजुकी बलेनो के नाम होगा। जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह जानकारी दी। अधिक पढ़ें

मारूति सुजुकी के गुजरात प्लांट पर होगा 18500 करोड़ रुपए का निवेश

मारूति सुजुकी इंडि‍या के गुजरात प्लांट की योजना को छोटे शेयरधारकों की ओर से  मंजूरी मि‍ल गई है। इसके साथ ही शेयरधारकों ने मारुति‍ सुजुकी की पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्प के साथ मैन्‍युफैक्‍चरिंग समझौते को भी सहमति‍ दे दी है। अधिक पढ़ें

भारत में बनी हुंडई क्रेटा को मिली 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग

हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा को सेफ्टी टेस्ट में पांच में चार अंक मिले। यह टेस्ट लैटिन न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (एनसीएपी) के तहत किया गया था। एनसीएपी की ओर से किए गए टेस्ट में क्रेटा को वयस्क यात्री सुरक्षा (एडल्ट प्रोटेक्शन) में 17.00 में से 15.57 अंक व बच्चों की सुरक्षा (चाइल्ड प्रोटेक्शन) में 49.00 में से 29.87 अंक दिए गए हैं। अधिक पढ़ें

खास खबर

पेट्रोल 50 पैसे व डीज़ल 46 पैसे हुआ सस्ता

पेट्रोल के दाम में 50 पैसे और डीजल के दाम में 46 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई यह कटौती मंगलवार आधी रात से लागू हो चुकी है। इससे बाद से दिल्ली में पेट्रोल का दाम 60.48 रुपए से घटकर 59.98 रुपए प्रति लीटर व डीज़ल का दाम 46.55 रुपए से घटकर 46.09 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जयपुर शहर में पेट्रोल व डीज़ल की कीमतों में क्रमशः 28 पैसे व 24 पैसे सस्ता हुआ है। अधिक पढ़ें

दिल्ली में 2000 सीसी से ज्यादा की डीज़ल कारों की बिक्री पर बैन

डीज़ल गाड़ियों के बैन पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए दिल्ली में 31 मार्च 2016 तक 2000 सीसी और इससे ज्यादा इंजन क्षमता वाली डीज़ल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है। इससे पहले नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल ने भी राष्ट्रीय राजधानी में डीज़ल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाने का आदेश दिया था। अधिक पढ़ें

जनरल मोटर्स ने वापस बुलाईं एक लाख शेवरले बीट

जनरल मोटर्स इंडिया ने एक लाख से ज्यादा शेवरले बीट को वापस बुलाने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक 1,01,597 कारों को रिकॉल किया जाएगा। ये सभी कारें डीज़ल वेरिएंट की हैं। इन कारों के क्लच पेडल लीवर में खराबी पाई गई है। इन कारों को कंपनी के किसी भी सर्विस सेंटर पर ले जाकर ठीक कराया जा सकता है, जिसका  कोई चार्ज नहीं लगेगा। अधिक पढ़ें

स्कोडा, निसान और डटसन भी बढ़ाएंगे कीमतें, 50 हजार तक महंगी होगी कारें

कार कंपनियों की ओर से कीमतें बढ़ाने का सिलसिला लगातार जारी है। अब निसान, डटसन और स्कोडा ने भी नए साल से कीमतें में वृद्धि की घोषणा की है। इन कंपनियों की कारें 14,000 से 50,000 रूपए तक महंगी होंगी। बढ़ी हुई कीमतें 1 जनवरी, 2016 से लागू होगी। अधिक पढ़ें

एक्सक्लूसिव न्यूज़

चेन्नई में फिर दिखी डटसन रेडी-गो

डटसन की नई हैचबैक रेडी-गो चेन्नई की सड़कों एक बार फिर नजर आई है। इससे पहले नवंबर में भी रेडी-गो की झलक देखने को मिली थी। रेडी-गो को सबसे पहले 2014 के इंडियन ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। इसे एंट्री लेवल सेगमेंट में उतारे जाने की योजना है। अधिक पढ़ें

पहली बार कैमरे में कैद हुआ होंडा जैज़ का क्राॅसओवर वर्जन

प्रिमियम हैचबैक की बढ़ती पोपुलर्टी और डिमांड को देखते हुए होंडा मोटर प्रा. लि. भी इस सेगमेंट में उतारने की योजना बना रही है। यह खबर की पुष्टि हुई है होंडा जैज़ के क्राॅसओवर वर्जन से, जिसे स्पाईशाॅट्स में ब्राज़ील की सड़कों पर टेस्ट ड्राइव करने हुए दिखाया गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इसे भारत में भी लाया जाएगा। अधिक पढ़ें

अमेरिका में टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट

फोर्ड ईकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट वर्जन की टेस्टिंग कर रही है। टेस्टिंग के दौरान अमेरिका में इसकी कुछ झलकियां कैमरे में कैद हुई हैं। अच्छे से कवर होने की वजह से कार के सभी बदलावों का पता नहीं चल सका है। अधिक पढ़ें

नई एंडेवर का टॉप वेरिएंट कैमरे में कैद

फोर्ड एक बार फिर अपनी एसयूवी नई फोर्ड एंडेवर को लेकर चर्चा में है। अगले साल आने वाली नई एंडेवर के टॉप मॉडल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। एक सर्विस सेंटर के अन्दर नई एंडेवर के टॉप मॉडल की झलकियां कैमरे में कैद हुई। अधिक पढ़ें

अपकमिंग लॉन्च

बीएमडब्ल्यू ऑटो एक्सपो-2016 में उतारेगी ये चार कारें

जर्मन कार कंपनी बीएमडब्ल्यू फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो-2016 में चार लग्ज़री कारें पेश करेगी। इनमें तीन नई कारें होंगी और एक फेसलिफ्ट वर्जन। नए मॉडलो में एम-2, एक्स-1 और 7 सीरीज शामिल होंगे। इसके साथ ही 3-सीरीज़ का फ

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience