• English
  • Login / Register

हुंडई ने एलीट आई-20 एस्टा (ओ) के फीचर्स में फिर किए बदलाव

प्रकाशित: दिसंबर 18, 2015 05:09 pm । manishहुंडई एलीट आई20 2017-2020

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Elite i20

हुंडई ने प्रीमियम हैचबैक एलीट आई-20 को एक बार फिर से अपडेट किया है। एलीट आई-20 के टॉप वेरिएंट एस्टा (ओ) में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं और कुछ पुराने फीचर्स हटाए गए हैं।  आई-20 के फीचर्स में इस साल दूसरी बार बदलाव किए गए हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इस सेगमेंट में कड़ी प्रतियोगिता को देखते हुए कंपनी इस कार की अच्छी-खासी बिक्री के बावजूद इसे अपडेट कर रही है।

टीम बीएचपी की रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई एलीट आई-20 एस्टा (ओ) में एक छोटा एंटीना दिया गया है। यह फीचर्स हुंडई आई-20 एक्टिव से लिया गया है। अपडेट में मैट फिनिश ब्लैक सी पिलर की जगह स्पोर्ट्स ग्लॉसी ब्लैक सी पिलर दिया गया है। हुंडई ने आई-20 एस्टा (ओ) ऑटो डिम होने वाले रियर व्यू मिरर से छुटकारा पा लिया है।

Hyundai Elite i20

यह भी पढ़ें : हुंडई एलीट i20 सीरीज़ होगी अपडेट, मिलेगा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं हैं। पेट्रोल वर्जन में 1.2-लीटर कप्पा2  इंजन दिया जा रहा है, जो 83 पीएस पावर और 115 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल में 1.4-लीटर यू2 सीआरडीआई इंजन है जो  90 पीएस पावर और 220 एनएम टॉर्क देता है।

पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और डीजल वर्जन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जा रहा है। एलीट आई-20 के एस्टा (ओ) वेरिएंट की कीमत 7.2 लाख रूपए और 8.3 लाख रूपए एक्स-शोरूम दिल्ली है। हाल ही में हुंडई ने 1 जनरवरी 2016 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा भी की है।

यह भी पढ़ें : हुण्डई ने i20 N स्पोर्ट को दिखाया

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एलीट आई20 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience