• English
  • Login / Register

नई एंडेवर का टॉप वेरिएंट कैमरे में कैद, देखें तस्वीरें

प्रकाशित: दिसंबर 15, 2015 02:45 pm । manishफोर्ड एंडेवर 2015-2020

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

फोर्ड एक बार फिर अपनी एसयूवी नई फोर्ड एंडेवर को लेकर चर्चा में है। अगले साल आने वाली नई एंडेवर के टॉप मॉडल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। एक सर्विस सेंटर के अन्दर नई एंडेवर के टॉप मॉडल की झलकियां कैमरे में कैद हुई। इससे पहले भी नई एंडेवर के ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट को तमिलनाडु में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।

कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें सनरूफ, रूफ रेल्स, अलॉय व्हील व ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। इंटीरियर पर नजर डालें तो केबिन को काफी हद तक लग्जरी लुक दिया गया है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एल्युमिनियम फिनिश वाला ड्यूल टोन डैशबोर्ड,  सीटों और स्टीयरिंग पर लेदर कवर दिए गए हैं। तस्वीरों में देख सकते हैं कि नई एंडेवर में ऑटोमैटिक गियर बॉक्स को ऑपरेट करने वाला लीवर भी मौजूद है। इसके बगल में ही रोटरी कंट्रोल नोब दिया गया है जिसके जरिए ड्राइव मोड चेंज किए जा सकते हैं।

इंजन के बारे में बात करें तो नई एंडेवर में दो डीज़ल इंजन ऑप्शन मिलेंगे। कैमरे में कैद हुई कार में फोर्ड का तैयार पहला 5-सिलेंडर, टीडीसीआई 3.2-लीटर का डीज़ल इंजन दिया गया है। जो 197 बीएचपी की पावर व 470 एनएम का टॉर्क देगा। इसके अलावा 2.2 लीटर का इंजन भी मिलेगा, जो 158 बीएचपी की पावर व 385 एनएम का टाॅर्क जनरेट करेगा। यह 6-स्पीड मैनुअल व ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ आएगा। कार को आॅल व्हील ड्राइव व टू व्हील ड्राइव के विकल्प में उतारा जाएगा। नई एंडेवर का सीधा मुकाबला हुंडई की सेंटा-फे, मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट और सैंगयॉन्ग रेक्सटन से होगा।

इमेज सोर्स: इंडियन आॅटो ब्लाॅग

यह भी पढ़ें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फोर्ड एंडेवर 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience