• English
  • Login / Register

मारूति सुजुकी के गुजरात प्लांट को मिली हरी झंडी, 18500 करोड़ का होगा निवेश

प्रकाशित: दिसंबर 18, 2015 03:11 pm । nabeel

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

मारुति‍ सुजुकी इंडि‍या के गुजरात प्लांट को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। मारूति सुजुकी की इस योजना को छोटे शेयरधारकों की ओर से  मंजूरी मि‍ल गई है। इसके साथ ही शेयरधारकों ने मारुति‍ सुजुकी की पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्प के साथ मैन्‍युफैक्‍चरिंग समझौते को भी सहमति‍ दे दी है। इस मामले में छोटे शेयरधारकों की भूमिका काफी अहम थी। क्योंकि छोटे शेयरधारक बहुमत में थे।

यह भी पढ़ें : मारूति भी बढ़ाएगी दाम, 20 हजार तक महंगी होंगी कारें

मारुति‍ के पक्ष में वोटिंग मि‍लने‍ के बाद सुजुकी मोटर कॉर्प गुजरात प्‍लांट में इन्‍वेस्‍टमेंट करेगी। वहीं, मारुति‍ सुजुकी इंडि‍या मेहसाणा में स्थित मैन्‍युफैक्‍चरिंग फैसेलि‍टी में अपना नि‍यंत्रण सुजुकी को ट्रांसफर करेगी। गुजरात प्‍लांट में करीब 18,500 करोड़ का इन्‍वेस्‍टमेंट कि‍या जाएगा। इस निवेश में सुजुकी का हिस्सा 10,000 करोड़ रुपये का होगा। साल 2017 के शुरुआत में गुजरात प्लांट का पहला चरण शुरू किया जाएगा। गुजरात प्लांट में 6 लाइन बनाने की योजना है, जहां से सालाना 2.5 लाख वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग होगी।

यह भी पढ़ें : जापान जाएगी भारत में बनी मारूति बलेनो

मारुति के चेयरमैन आर सी भार्गव ने बताया कि ‘89.75 फीसदी छोटे शेयरधारकों ने मारुति के गुजरात प्लांट के प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग की है। वहीं 10.25 फीसदी छोटे शेयरधारकों ने मारुति के गुजरात प्लांट के प्रस्ताव के विरोध में वोटिंग की है। छोटे शेयरधारकों में से 50 फीसदी ने वोटिंग में हिस्सा लिया।’ भार्गव ने आगे कहा कि ‘गुजरात प्लांट मारुति के लिए बेहद अहम है और अब  प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा। छोटे शेयरधारकों ने भी पूरा साथ दिया और इस डील से शेयरधारकों को फायदा होगा।’

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience