• English
  • Login / Register

पेट्रोल 50 पैसे व डीज़ल 46 पैसे हुआ सस्ता

प्रकाशित: दिसंबर 16, 2015 07:56 pm । sumit

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

पेट्रोल के दाम में 50 पैसे और डीजल के दाम में 46 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई यह कटौती मंगलवार आधी रात से लागू हो चुकी है। इससे बाद से दिल्ली में पेट्रोल का दाम 60.48 रुपए से घटकर 59.98 रुपए प्रति लीटर व डीज़ल का दाम 46.55 रुपए से घटकर 46.09 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

वहीं बात करें जयपुर शहर की तो यहां पेट्रोल व डीज़ल की कीमतों में क्रमशः 28 पैसे व 24 पैसे सस्ता हुआ है। दामों में यह अंतर राज्य सरकार के रोड सेस बढ़ाने के कारण हुआ है। जयपुर में अब पेट्रोल 63.26 रूपए, वहीं डीज़ल 49.59 रूपए लीटर मिलेगा। पेट्रोलियम प्रोडक्ट के दाम में यह कटौती उम्मीद से काफी कम मानी जा रही है।

पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कटौती का मुख्य कारण है ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल के दामों में कमी। इस समय क्रूड ऑयल के दाम 11 साल के निचले स्तर पर है। भारत जिन देशों से कच्चे तेल की खरीद करता है, वहां क्रूड आॅयल का औसत मूल्य 11 साल के सबसे निचले स्तर 34.39 डाॅलर प्रति बैरल रह गया।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience