• English
  • Login / Register

स्कोडा, निसान और डटसन भी बढ़ाएंगे कीमतें, 50 हजार तक महंगी होगी कारें

प्रकाशित: दिसंबर 15, 2015 03:47 pm । nabeel

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

कार कंपनियों की ओर से कीमतें बढ़ाने का सिलसिला लगातार जारी है। मारूति सुजु़की, हुंडई, टोयोटा, ऑडी और मर्सिडीज़ पहले ही दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। अब निसान, डटसन और स्कोडा ने भी नए साल से कीमतें में वृद्धि की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी एक  से तीन  प्रतिशत तक होगी यानी इन कंपनियों की कारें 14,000 से 50,000 रूपए तक महंगी होंगी। बढ़ी हुई कीमतें 1 जनवरी, 2016 से लागू होगी।

जानकारी के अनुसार निसान और  डटसन दामों में एक से तीन फीसदी तक  इजाफा करेंगे।  स्कोडा कीमत में 2 से 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। सभी कंपनियों की ओर से कीमतें बढ़ाने का कारण बढ़ती उत्पादन लागत व अंतरराष्ट्रीय बाजार में रूपए की कीमत में गिरावट बताया गया है।

निसान के मैनेजिंग डायरेक्टर अरूण मल्होत्रा ने बताया कि ‘बढ़ती उत्पादन लागत के कारण कीमतों को बढ़ाना जरूरी था, इससे कंपनी को बेहतर प्रॉडक्ट तैयार करने और प्रतियोगिता में बने रहने में मदद मिलेगी। टेरानो मॉडल निसान की भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार है जबकि माइक्रा का  सबसे अधिक निर्यात किया जाता है।’

पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार नए साल से मारूति कारों की कीमत 20,000 रूपए और हुंडई की कारों की कीमत 30,000 रूपए तक बढ़ेंगी। टोयोटा और बीएमडब्लयू ने भी तीन  प्रतिशत तक दाम बढ़ाए हैं। मर्सिडीज बेंज की कारें भी दो प्रतिशत तक महंगी होगी।

यह भी पढ़ें

was this article helpful ?

Write your कमेंट

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience