पहली बार कैमरे में कैद हुआ होंडा जैज़ का क्राॅसओवर वर्जन
प्रकाशित: दिसंबर 14, 2015 06:09 pm । manish । होंडा जैज़ 2014-2020
- 15 Views
- Write a कमेंट
प्रिमियम हैचबैक की बढ़ती पोपुलर्टी और डिमांड को देखते हुए होंडा मोटर प्रा. लि. भी इस सेगमेंट में उतारने की योजना बना रही है। यह खबर की पुष्टि हुई है होंडा जैज़ के क्राॅसओवर वर्जन से, जिसकी पहली झलक को स्पाईड कैमरों में कैद किया गया है। लेकिन यह टेस्टिंग इंडिया में नहीं बल्कि ब्राज़ील में देखी गई है। इन स्पाईशाॅट्स में 2016-जैज़ क्रोसओवर को ब्राज़ील की सड़कों पर टेस्ट ड्राइव करने हुए दिखाया गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इसे भारत में भी लाया जाएगा। इंडियन आॅटो मार्केट में लाॅन्च होने के बाद इस क्रोसओवर का सीधा मुकाबला हुंडई आई-20 एक्टिव, फिएट अवन्चुरा व फाॅक्सवेगन क्राॅस पोलो से होगा।
माना जा रहा है, इस क्राॅसओवर कार को ‘होंडा जैज़ ट्विस्ट’ नाम दिया जाएगा। इमेज पर गौर करें तो नई होंडा जैज़ क्राॅसओवर में बड़े अलाॅय व्हील, रिडिजायन बंपर, रूफ रेल्स, अंडर बाॅडी क्लेडिंग के साथ फ्रंट में स्किड प्लेट्स जैसे लुभावने एक्सटीरियर दिए गए हैं। आपको बता दें कि पिछले जनरेशन की होंडा जैंज को खास तौर पर ब्राजीलियन मार्केट को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था लेकिन भारतीय बाजार में जैज़ की पोपुलर्टी को देखते हुए इस क्रोसओवर को इंडियन मार्केट में जगह मिले, इस बात से इंकार भी नहीं किया जा सकता है।
पावर की बात करें तो इस क्राॅसओवर में रेगुलर होंडा जैज़ का ही इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है। होंडा जैज 1.5-लीटर आई-डीटेक डीज़ल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। यह एक समान इंजन होंडा सिटी में भी दिया गया है। इसका डीज़ल इंजन 100 पीएस पावर के साथ ही 200 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। जैज़ के डीज़ल वेरिएंट में 6-स्पीड मेन्युअल व पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैन्युअल तथा सीवीटी आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन, पैडल शिफ्टर दिए गए हैं। इसके अलावा, होंडा जैज़ का माइलेज 27.3 किलोमीटर प्रति लीटर है जो इस सेगमेंट में सबसे बेहतर है।
अधिक पढ़ें : होंडा जैज़
यह भी पढ़ें