• English
  • Login / Register

होण्डा ने दिखाई 2016-सिविक कूपे

प्रकाशित: नवंबर 20, 2015 08:04 pm । अभिजीतहोंडा सिविक

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

2016 Honda Civic Coupe Front

जापान की वाहन निर्माता कम्पनी होण्डा ने अपनी अपकमिंग टू डोर सिविक कूपे को दिखा दिया है। अमेरिका में इसे मार्च, 2016 में लाॅन्च किया जाएगा। यह स्पोर्टी वर्जन भारत में बिकने वाली दसवीं जनरेशन की सिविक सेडान पर आधारित है। सिविक कूपे पूरी तरह से स्पोर्ट्स कार है, जो अमेरीकन व यूरोपियन ग्राहकों में काफी लोकप्रिय है। इस बार इसमें ऑप्शनल टर्बोचार्जड इंजन भी दिया जाएगा।

2016 Honda Civic Coupe side

कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे काफी आकर्षक लुक दिया गया है। फ्रंट प्रोफाइल पर नजर डालें तो यह सेडान जैसी नजर आती है। ‘ए’ पिल्लर नई डिजायन में दिया गया है, जो इसे अग्रेसिव बनाता है। इसके अलावा फ्रंट विंडा स्क्रीन को स्पोर्टी लुक दिया गया है। रियर में सिल्की स्पोइलर दिया गया है। इसके नीचे सी आकार में एलईडी टेल लाइट लेम्प कलस्टर व स्टाईलिश बम्पर दिया गया है। इसमें फ्रंट की तरह ही रियर में एंगुलर हैडलेम्प्स व बड़े फोग लेम्प्स दिए गए हैं।

2016 Honda Civic Coupe interior

इंटीरियर पर नजर डालें तो कार के केबिन को स्पोर्टी लुक दिया गया है। केबिन में शाॅफ्ट टच इंस्ट्रूमेंट पेनल व उच्च क्वालिटी की फेब्रिक सीट दी गई है। इसके अलावा कार में आॅटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल के साथ एकाॅस्टिक विंडस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है, जबकि टाॅप वेरिएंट में 7-इंच डिस्प्ले आॅडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कम्पनी के अनुसार पैसेंजर कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए कार में लेगरूम व हैडरूम स्पेस काफी बेहतर दिया गया है।

2016 Honda Civic Coupe Rear Seats

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसे दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसका 2.0-लीटर, 4-सिलेन्डर इंजन 158बीएचपी की पावर जनरेट करेगा, जबकि 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर 174बीएचपी की पावर देगी।

2016 Honda Civic Coupe Rear

यह भी पढ़ें :

2016 Honda Civic Coupe Front

जापान की वाहन निर्माता कम्पनी होण्डा ने अपनी अपकमिंग टू डोर सिविक कूपे को दिखा दिया है। अमेरिका में इसे मार्च, 2016 में लाॅन्च किया जाएगा। यह स्पोर्टी वर्जन भारत में बिकने वाली दसवीं जनरेशन की सिविक सेडान पर आधारित है। सिविक कूपे पूरी तरह से स्पोर्ट्स कार है, जो अमेरीकन व यूरोपियन ग्राहकों में काफी लोकप्रिय है। इस बार इसमें ऑप्शनल टर्बोचार्जड इंजन भी दिया जाएगा।

2016 Honda Civic Coupe side

कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे काफी आकर्षक लुक दिया गया है। फ्रंट प्रोफाइल पर नजर डालें तो यह सेडान जैसी नजर आती है। ‘ए’ पिल्लर नई डिजायन में दिया गया है, जो इसे अग्रेसिव बनाता है। इसके अलावा फ्रंट विंडा स्क्रीन को स्पोर्टी लुक दिया गया है। रियर में सिल्की स्पोइलर दिया गया है। इसके नीचे सी आकार में एलईडी टेल लाइट लेम्प कलस्टर व स्टाईलिश बम्पर दिया गया है। इसमें फ्रंट की तरह ही रियर में एंगुलर हैडलेम्प्स व बड़े फोग लेम्प्स दिए गए हैं।

2016 Honda Civic Coupe interior

इंटीरियर पर नजर डालें तो कार के केबिन को स्पोर्टी लुक दिया गया है। केबिन में शाॅफ्ट टच इंस्ट्रूमेंट पेनल व उच्च क्वालिटी की फेब्रिक सीट दी गई है। इसके अलावा कार में आॅटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल के साथ एकाॅस्टिक विंडस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है, जबकि टाॅप वेरिएंट में 7-इंच डिस्प्ले आॅडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कम्पनी के अनुसार पैसेंजर कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए कार में लेगरूम व हैडरूम स्पेस काफी बेहतर दिया गया है।

2016 Honda Civic Coupe Rear Seats

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसे दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसका 2.0-लीटर, 4-सिलेन्डर इंजन 158बीएचपी की पावर जनरेट करेगा, जबकि 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर 174बीएचपी की पावर देगी।

2016 Honda Civic Coupe Rear

यह भी पढ़ें :

2016 Honda Civic Coupe Front

जापान की वाहन निर्माता कम्पनी होण्डा ने अपनी अपकमिंग टू डोर सिविक कूपे को दिखा दिया है। अमेरिका में इसे मार्च, 2016 में लाॅन्च किया जाएगा। यह स्पोर्टी वर्जन भारत में बिकने वाली दसवीं जनरेशन की सिविक सेडान पर आधारित है। सिविक कूपे पूरी तरह से स्पोर्ट्स कार है, जो अमेरीकन व यूरोपियन ग्राहकों में काफी लोकप्रिय है। इस बार इसमें ऑप्शनल टर्बोचार्जड इंजन भी दिया जाएगा।

2016 Honda Civic Coupe side

कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे काफी आकर्षक लुक दिया गया है। फ्रंट प्रोफाइल पर नजर डालें तो यह सेडान जैसी नजर आती है। ‘ए’ पिल्लर नई डिजायन में दिया गया है, जो इसे अग्रेसिव बनाता है। इसके अलावा फ्रंट विंडा स्क्रीन को स्पोर्टी लुक दिया गया है। रियर में सिल्की स्पोइलर दिया गया है। इसके नीचे सी आकार में एलईडी टेल लाइट लेम्प कलस्टर व स्टाईलिश बम्पर दिया गया है। इसमें फ्रंट की तरह ही रियर में एंगुलर हैडलेम्प्स व बड़े फोग लेम्प्स दिए गए हैं।

2016 Honda Civic Coupe interior

इंटीरियर पर नजर डालें तो कार के केबिन को स्पोर्टी लुक दिया गया है। केबिन में शाॅफ्ट टच इंस्ट्रूमेंट पेनल व उच्च क्वालिटी की फेब्रिक सीट दी गई है। इसके अलावा कार में आॅटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल के साथ एकाॅस्टिक विंडस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है, जबकि टाॅप वेरिएंट में 7-इंच डिस्प्ले आॅडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कम्पनी के अनुसार पैसेंजर कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए कार में लेगरूम व हैडरूम स्पेस काफी बेहतर दिया गया है।

2016 Honda Civic Coupe Rear Seats

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसे दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसका 2.0-लीटर, 4-सिलेन्डर इंजन 158बीएचपी की पावर जनरेट करेगा, जबकि 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर 174बीएचपी की पावर देगी।

2016 Honda Civic Coupe Rear

यह भी पढ़ें :

2016 Honda Civic Coupe Front

जापान की वाहन निर्माता कम्पनी होण्डा ने अपनी अपकमिंग टू डोर सिविक कूपे को दिखा दिया है। अमेरिका में इसे मार्च, 2016 में लाॅन्च किया जाएगा। यह स्पोर्टी वर्जन भारत में बिकने वाली दसवीं जनरेशन की सिविक सेडान पर आधारित है। सिविक कूपे पूरी तरह से स्पोर्ट्स कार है, जो अमेरीकन व यूरोपियन ग्राहकों में काफी लोकप्रिय है। इस बार इसमें ऑप्शनल टर्बोचार्जड इंजन भी दिया जाएगा।

2016 Honda Civic Coupe side

कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे काफी आकर्षक लुक दिया गया है। फ्रंट प्रोफाइल पर नजर डालें तो यह सेडान जैसी नजर आती है। ‘ए’ पिल्लर नई डिजायन में दिया गया है, जो इसे अग्रेसिव बनाता है। इसके अलावा फ्रंट विंडा स्क्रीन को स्पोर्टी लुक दिया गया है। रियर में सिल्की स्पोइलर दिया गया है। इसके नीचे सी आकार में एलईडी टेल लाइट लेम्प कलस्टर व स्टाईलिश बम्पर दिया गया है। इसमें फ्रंट की तरह ही रियर में एंगुलर हैडलेम्प्स व बड़े फोग लेम्प्स दिए गए हैं।

2016 Honda Civic Coupe interior

इंटीरियर पर नजर डालें तो कार के केबिन को स्पोर्टी लुक दिया गया है। केबिन में शाॅफ्ट टच इंस्ट्रूमेंट पेनल व उच्च क्वालिटी की फेब्रिक सीट दी गई है। इसके अलावा कार में आॅटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल के साथ एकाॅस्टिक विंडस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है, जबकि टाॅप वेरिएंट में 7-इंच डिस्प्ले आॅडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कम्पनी के अनुसार पैसेंजर कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए कार में लेगरूम व हैडरूम स्पेस काफी बेहतर दिया गया है।

2016 Honda Civic Coupe Rear Seats

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसे दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसका 2.0-लीटर, 4-सिलेन्डर इंजन 158बीएचपी की पावर जनरेट करेगा, जबकि 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर 174बीएचपी की पावर देगी।

2016 Honda Civic Coupe Rear

यह भी पढ़ें :

was this article helpful ?

होंडा सिविक पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience