होण्डा ने दिखाई 2016-सिविक कूपे
प्रकाशित: नवंबर 20, 2015 08:04 pm । अभिजीत । होंडा सिविक
- 13 Views
- Write a कमेंट
जापान की वाहन निर्माता कम्पनी होण्डा ने अपनी अपकमिंग टू डोर सिविक कूपे को दिखा दिया है। अमेरिका में इसे मार्च, 2016 में लाॅन्च किया जाएगा। यह स्पोर्टी वर्जन भारत में बिकने वाली दसवीं जनरेशन की सिविक सेडान पर आधारित है। सिविक कूपे पूरी तरह से स्पोर्ट्स कार है, जो अमेरीकन व यूरोपियन ग्राहकों में काफी लोकप्रिय है। इस बार इसमें ऑप्शनल टर्बोचार्जड इंजन भी दिया जाएगा।
कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे काफी आकर्षक लुक दिया गया है। फ्रंट प्रोफाइल पर नजर डालें तो यह सेडान जैसी नजर आती है। ‘ए’ पिल्लर नई डिजायन में दिया गया है, जो इसे अग्रेसिव बनाता है। इसके अलावा फ्रंट विंडा स्क्रीन को स्पोर्टी लुक दिया गया है। रियर में सिल्की स्पोइलर दिया गया है। इसके नीचे सी आकार में एलईडी टेल लाइट लेम्प कलस्टर व स्टाईलिश बम्पर दिया गया है। इसमें फ्रंट की तरह ही रियर में एंगुलर हैडलेम्प्स व बड़े फोग लेम्प्स दिए गए हैं।
इंटीरियर पर नजर डालें तो कार के केबिन को स्पोर्टी लुक दिया गया है। केबिन में शाॅफ्ट टच इंस्ट्रूमेंट पेनल व उच्च क्वालिटी की फेब्रिक सीट दी गई है। इसके अलावा कार में आॅटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल के साथ एकाॅस्टिक विंडस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है, जबकि टाॅप वेरिएंट में 7-इंच डिस्प्ले आॅडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कम्पनी के अनुसार पैसेंजर कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए कार में लेगरूम व हैडरूम स्पेस काफी बेहतर दिया गया है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसे दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसका 2.0-लीटर, 4-सिलेन्डर इंजन 158बीएचपी की पावर जनरेट करेगा, जबकि 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर 174बीएचपी की पावर देगी।
यह भी पढ़ें :
- देखिए होण्डा बीआर-वी का पहला लुक, जल्द होगी लाॅन्च
- दसवीं जनरेशन की होण्डा सिविक में होगा 1.0-लीटर टर्बो वीटेक इंजन
- यूरो एनसीएपी रेटिंग: होण्डा जैज़ व नेक्सट जनरेशन आॅडी ए4 को मिले 5 स्टार
जापान की वाहन निर्माता कम्पनी होण्डा ने अपनी अपकमिंग टू डोर सिविक कूपे को दिखा दिया है। अमेरिका में इसे मार्च, 2016 में लाॅन्च किया जाएगा। यह स्पोर्टी वर्जन भारत में बिकने वाली दसवीं जनरेशन की सिविक सेडान पर आधारित है। सिविक कूपे पूरी तरह से स्पोर्ट्स कार है, जो अमेरीकन व यूरोपियन ग्राहकों में काफी लोकप्रिय है। इस बार इसमें ऑप्शनल टर्बोचार्जड इंजन भी दिया जाएगा।
कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे काफी आकर्षक लुक दिया गया है। फ्रंट प्रोफाइल पर नजर डालें तो यह सेडान जैसी नजर आती है। ‘ए’ पिल्लर नई डिजायन में दिया गया है, जो इसे अग्रेसिव बनाता है। इसके अलावा फ्रंट विंडा स्क्रीन को स्पोर्टी लुक दिया गया है। रियर में सिल्की स्पोइलर दिया गया है। इसके नीचे सी आकार में एलईडी टेल लाइट लेम्प कलस्टर व स्टाईलिश बम्पर दिया गया है। इसमें फ्रंट की तरह ही रियर में एंगुलर हैडलेम्प्स व बड़े फोग लेम्प्स दिए गए हैं।
इंटीरियर पर नजर डालें तो कार के केबिन को स्पोर्टी लुक दिया गया है। केबिन में शाॅफ्ट टच इंस्ट्रूमेंट पेनल व उच्च क्वालिटी की फेब्रिक सीट दी गई है। इसके अलावा कार में आॅटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल के साथ एकाॅस्टिक विंडस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है, जबकि टाॅप वेरिएंट में 7-इंच डिस्प्ले आॅडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कम्पनी के अनुसार पैसेंजर कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए कार में लेगरूम व हैडरूम स्पेस काफी बेहतर दिया गया है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसे दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसका 2.0-लीटर, 4-सिलेन्डर इंजन 158बीएचपी की पावर जनरेट करेगा, जबकि 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर 174बीएचपी की पावर देगी।
यह भी पढ़ें :
- देखिए होण्डा बीआर-वी का पहला लुक, जल्द होगी लाॅन्च
- दसवीं जनरेशन की होण्डा सिविक में होगा 1.0-लीटर टर्बो वीटेक इंजन
- यूरो एनसीएपी रेटिंग: होण्डा जैज़ व नेक्सट जनरेशन आॅडी ए4 को मिले 5 स्टार
जापान की वाहन निर्माता कम्पनी होण्डा ने अपनी अपकमिंग टू डोर सिविक कूपे को दिखा दिया है। अमेरिका में इसे मार्च, 2016 में लाॅन्च किया जाएगा। यह स्पोर्टी वर्जन भारत में बिकने वाली दसवीं जनरेशन की सिविक सेडान पर आधारित है। सिविक कूपे पूरी तरह से स्पोर्ट्स कार है, जो अमेरीकन व यूरोपियन ग्राहकों में काफी लोकप्रिय है। इस बार इसमें ऑप्शनल टर्बोचार्जड इंजन भी दिया जाएगा।
कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे काफी आकर्षक लुक दिया गया है। फ्रंट प्रोफाइल पर नजर डालें तो यह सेडान जैसी नजर आती है। ‘ए’ पिल्लर नई डिजायन में दिया गया है, जो इसे अग्रेसिव बनाता है। इसके अलावा फ्रंट विंडा स्क्रीन को स्पोर्टी लुक दिया गया है। रियर में सिल्की स्पोइलर दिया गया है। इसके नीचे सी आकार में एलईडी टेल लाइट लेम्प कलस्टर व स्टाईलिश बम्पर दिया गया है। इसमें फ्रंट की तरह ही रियर में एंगुलर हैडलेम्प्स व बड़े फोग लेम्प्स दिए गए हैं।
इंटीरियर पर नजर डालें तो कार के केबिन को स्पोर्टी लुक दिया गया है। केबिन में शाॅफ्ट टच इंस्ट्रूमेंट पेनल व उच्च क्वालिटी की फेब्रिक सीट दी गई है। इसके अलावा कार में आॅटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल के साथ एकाॅस्टिक विंडस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है, जबकि टाॅप वेरिएंट में 7-इंच डिस्प्ले आॅडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कम्पनी के अनुसार पैसेंजर कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए कार में लेगरूम व हैडरूम स्पेस काफी बेहतर दिया गया है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसे दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसका 2.0-लीटर, 4-सिलेन्डर इंजन 158बीएचपी की पावर जनरेट करेगा, जबकि 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर 174बीएचपी की पावर देगी।
यह भी पढ़ें :
- देखिए होण्डा बीआर-वी का पहला लुक, जल्द होगी लाॅन्च
- दसवीं जनरेशन की होण्डा सिविक में होगा 1.0-लीटर टर्बो वीटेक इंजन
- यूरो एनसीएपी रेटिंग: होण्डा जैज़ व नेक्सट जनरेशन आॅडी ए4 को मिले 5 स्टार
जापान की वाहन निर्माता कम्पनी होण्डा ने अपनी अपकमिंग टू डोर सिविक कूपे को दिखा दिया है। अमेरिका में इसे मार्च, 2016 में लाॅन्च किया जाएगा। यह स्पोर्टी वर्जन भारत में बिकने वाली दसवीं जनरेशन की सिविक सेडान पर आधारित है। सिविक कूपे पूरी तरह से स्पोर्ट्स कार है, जो अमेरीकन व यूरोपियन ग्राहकों में काफी लोकप्रिय है। इस बार इसमें ऑप्शनल टर्बोचार्जड इंजन भी दिया जाएगा।
कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे काफी आकर्षक लुक दिया गया है। फ्रंट प्रोफाइल पर नजर डालें तो यह सेडान जैसी नजर आती है। ‘ए’ पिल्लर नई डिजायन में दिया गया है, जो इसे अग्रेसिव बनाता है। इसके अलावा फ्रंट विंडा स्क्रीन को स्पोर्टी लुक दिया गया है। रियर में सिल्की स्पोइलर दिया गया है। इसके नीचे सी आकार में एलईडी टेल लाइट लेम्प कलस्टर व स्टाईलिश बम्पर दिया गया है। इसमें फ्रंट की तरह ही रियर में एंगुलर हैडलेम्प्स व बड़े फोग लेम्प्स दिए गए हैं।
इंटीरियर पर नजर डालें तो कार के केबिन को स्पोर्टी लुक दिया गया है। केबिन में शाॅफ्ट टच इंस्ट्रूमेंट पेनल व उच्च क्वालिटी की फेब्रिक सीट दी गई है। इसके अलावा कार में आॅटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल के साथ एकाॅस्टिक विंडस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है, जबकि टाॅप वेरिएंट में 7-इंच डिस्प्ले आॅडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कम्पनी के अनुसार पैसेंजर कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए कार में लेगरूम व हैडरूम स्पेस काफी बेहतर दिया गया है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसे दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसका 2.0-लीटर, 4-सिलेन्डर इंजन 158बीएचपी की पावर जनरेट करेगा, जबकि 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर 174बीएचपी की पावर देगी।
यह भी पढ़ें :