• English
    • Login / Register

    फ्यूल पाइप में गड़बड़ी, होंडा रिकॉल करेगी 90 हजार कारें

    प्रकाशित: दिसंबर 11, 2015 11:53 am । manish

    21 Views
    • Write a कमेंट

    होंडा ने भारत में 90,210 कारों को वापस बुलाने का फैसला किया है। इन में होंडा सिटी और होंडा मोबिलियो के डीज़ल वेरिएंट शामिल हैं। होंडा के मुतबिक इन कारों के फ्यूल रिटर्न पाइप में खराबी पाई गई है।

    वापस बुलाई गई कारों में सिटी मॉडल की 64,428 कारें हैं, जो दिसंबर-2013 से जुलाई-2015 के बीच बनी हैं। इसके अलावा 25,782 मोबिलियो कारें हैं, जो जून 2014 से लेकर जुलाई 2015 के बीच बनी हैं। इन सभी के फ्यूल रिटर्न पाइप को बदला जाएगा।

    कंपनी के बयान के मुताबिक 'वापस बुलाई गई कारों के फ्यूल रिटर्निंग पाइप में दिक्कत पाई गई है जिसकी वजह से फ्यूल लीकेज और इंजन के बंद होने का डर बना हुआ है। इस समस्या को जल्द से जल्द दूर किए जाने की जरूरत है।' इस खराबी को होंडा डीलरशिप में मुफ्त में सुधारा जाएगा। इसकी शुरुआत 19 दिसंबर से होगी।जिसके लिए ग्राहकों को सूचना भेजी जाएगी। इससे पहले होंडा ने सितंबर में भी 2003 से लेकर 2012 के बीच बनी होंडा सीआरवी, सिविक, सिटी और जैज़ मॉडल की 2.24 लाख कारों को वापस मंगाया था। इन गाड़ियों के एयरबैग में खराबी पाई गई थी।

    यह भी पढ़ें :

    होंडा ने वीडियो के जरिए बीआर-वी के फीचर्स दिखाए

    was this article helpful ?

    होंडा सिटी चौथी जनरेशन पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience