डीसी अवंती 310 के लिमिटेड एडिशन से पर्दा उठाया
प्रकाशित: दिसंबर 14, 2015 04:08 pm । nabeel । डीसी अवंति
- 38 Views
- Write a कमेंट
देश की पहली स्पोर्ट्स वाहन निर्माता कंपनी डीसी अवंती लम्बे समय के बाद एक बार चर्चा में आई है। वजह है डीसी अवंती 310 का लिमिटेड एडिशन, जिस पर से कंपनी ने पर्दा हटा दिया है। इस एडिशन की कुल 31 कारें ही बेची जाएगी। यह 310बीएचपी की पावर देती है, इसलिए 310 नाम रखा गया है। जबकि इसका रेगुलर वर्जन 60बीएचपी की पावर देता है। लिमिटेड एडिशन की कीमत 40 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो रेगुलर वर्जन से करीब 8 लाख रूपए अधिक है। कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसकी डिलिवरी 2016 में की जाएगी।
कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे पुराने वर्जन की तुलना में काफी आकर्षक लुक दिया गया है। फ्रंट में कार्बन-फाइबर स्पलीटर के साथ रियर डिफयूजर दिया गया है। इसे ब्लैक कलर स्कीम में पेष किया गया है। कार का स्पोइलर स्टैंड व अलाॅय व्हील भी ब्लैक कलर में है। इंटीरियर पर नजर डालें तो यहां अलकंतारा लैदर स्पोर्ट्स सीट दी गई है। इसके अलावा स्टेयरिंग व्हील व डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर को भी फिर से तैयार किया गया है। यह ग्रे-ग्रीन, व्हाईट-ब्लू व मटै ग्रे-औरेंज सहित कुल तीन कलर स्कीम में उपलब्ध होगी।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सोर्स के अनुसार इसमें 2.0-लीटर, 4-सिलेन्डर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 310बीएचपी की पावर देता है। इसमें 6-स्पीड आॅटोमेटिक व मैनुअल गियर बाॅक्स के साथ पैडल शिफ्टर का विकल्प भी रखा गया है। इसकी टाॅप स्पीड 200 किमी प्रति घण्टा है, वहीं 0-100 किमी प्रति घण्टा की रफ्तार पर पहुंचने में केवल 6 सैकेंड का समय लेती है।
अधिक पढ़ें : बीटल भारत में फिर देगी दस्तक, 19 दिसंबर को होगी लॉन्च