बीटल भारत में फिर देगी दस्तक, 18 दिसंबर को होगी लॉन्च
संशोधित: दिसंबर 21, 2015 05:41 pm | raunak | फॉक्सवेगन बीटल
- 11 Views
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
कुछ समय तक बीटल को भारतीय बाजार से दूर रखने के बाद फॉक्सवेगन इसे एक बार फिर लॉन्च करने जा रही है। भारत में 18 दिसंबर को इस दोबारा लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसे आयात करके बेचा जाएगा। कीमत करीब 30 लाख रूपए होगी। इसकी एडवांस बुकिंग एक लाख रूपए के भुगतान के साथ लगभग एक महीने पहले ही शुरू हो चुकी हैं।
नई बीटल में फॉक्सवेगन का 1.4लीटर टीएसआई टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 150 बीएचपी की पावर देगा। इंजन को 7-स्पीड डीसीटी ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ उतारा जाएगा। सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग, हिल-होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, जैसे सिक्योरिटी फीचर मिलेंगे। आर16 साइज के अलॉय व्हील दिए जाएंगे। दूसरे फीचरों की बात करें तो नई बीटल में आठ स्पीकर वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बाई-जेनन हैडलाइट के साथ डेटाइम रनिंग एलईडी लाइट, एलईडी टेललैंप्स, सनरूफ, ऑटो रेन व लाइट सेंसर, क्रूज कंट्रोल मिलेगा। हाईट एडजेस्टेबल व लम्बर स्पोर्ट वाली फ्रंट सीट दी जाएगी, जिसमें हीटिंग ऑप्शन भी रहेगा।
यह भी पढ़ें :
0 out ऑफ 0 found this helpful