• English
  • Login / Register

किआ सिरोस में कौनसी चीज को लेकर रोमांचित है हमारे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स,जानिए यहां

प्रकाशित: जनवरी 02, 2025 05:41 pm । kartikकिया सिरोस

  • 443 Views
  • Write a कमेंट

किआ सिरोस का डेब्यू दिसंबर 2024 में हुआ था और कई टीजर और शोकेसिंग के बाद से ये काफी चर्चाओ में हैं इसके लुक्स अच्छे है और इसमें सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं और इस कार के बारे में अलग अलग लोगों की अलग अलग राय भी है। ये जानने के लिए आखिर किआ सिरोस में लोगों को क्या रोचक आया नजर? हमनें कारदेखो के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोल किया और इसके नतीजे काफी रोचक नजर आए। 

किआ सिरोस के बारे में लोगों की राय

पोल में हमने पूछा था कि  “किआ सिरोस में आपको क्या चीज सबसे ज्यादा आई पसंद”। इसके लिए हमनें  ‘अलग सा एक्सटीरियर डिजाइन’, ‘प्रीमियम/यूनीक फीचर्स’, और ‘पावरफुल इंजन ऑप्शंस’ जैसे ऑप्शंस रखे। लोगों की असल राय जानने के लिए हमनें चौथा ऑप्शन भी रखा जो था कि  ‘ज्यादा पसंद नहीं आई’। 

Kia Syros Insta poll

इस पोल पर 1,077 लोगों का रिस्पॉन्स आया और 31 प्रतिशत लोगों का मानना था कि वो प्रीमियम और यूनीक फीचर्स को लेकर एक्साइटेड है। इसके बाद 18 प्रतिशत लोगों का कहना था कि उन्हें इसके अलग से एक्सटीरियर डिजाइन में रूचि है वहीं 9 प्रतिशत लोगों को इसमें दिए गए पावरफुल इंजन ऑप्शंस में रुचि थी। वहीं बाकी बचे 42 प्रतिशत लोगों का मानना था कि उन्हें किआ सिरोस उतनी खास नहीं लगी। ये आखिरी ऑप्शन चुनने में लोगों के अपने अपने कारण हो सकते हैं और हमारा मानना है कि लोगों की इसके लुक्स के बारे में अलग अलग राय हो सकती है। 

किआ सिरोस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

kia syros touchscreen

किआ सिरोस का बॉक्सी डिजाइन और वर्टिकल पोजिशन वाले एलईडी हेडलैंप्स कंपनी की बड़ी इलेक्ट्रिक कार ईवी 9 से इंस्पायर्ड है। केबिन एक्सपीरियंस की बात करें तो इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीट्स और ड्युअल डिजिटल डिस्प्ले जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। 

किआ सिरोस एसयूवी कार दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। पहला है 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) का विकल्प दिया गया है। दूसरा है 1.5-लीटर डीजल,इस इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट 116 पीएस और 250 एनएम है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एटी की चॉइस दी गई है।

संभावित कीमत और मुकाबला

kia syros rear
किआ सिरोस की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।वर्तमान में किआ सिरोस के मुकाबले में कोई कार मौजूद नहीं है। हालांकि प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर में टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, हुंडई क्रेटा, और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी कार मौजूद है।

was this article helpful ?

किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience