मारुति स्विफ्ट की प्राइस में 2005 से लेकर अब तक कितना हुआ है इजाफा, जानिए यहां
मारुति स्विफ्ट को 2005 से लेकर अब तक तीन जनरेशन अपडेट मिल चुके हैं, और यह भारत की सबसे पॉपुलर हैचबैक कार में से एक है
मारुति स्विफ्ट भारत की सबसे लोकप्रिय हैचबैक कार में से एक है, जिसे पहली बार यहां पर 2005 में लॉन्च किया गया था। तब से लेकर अब तक इसे कुछ जनरेशन और फेसलिफ्ट अपडेट मिल चुके हैं, और समय-समय पर इसके डिजाइन व फीचर में भी कई सुधार हुए हैं। इन अपडेट के अलावा स्विफ्ट की प्राइस भी बढ़ी है। यहां हम जानेंगे पिछले करीब दो दशक में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत कितनी बढ़ी है।
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
प्राइस 2005 से लेकर अब तक
मॉडल |
प्राइस |
पहली जनरेशन मारुति स्विफ्ट 2005 |
3.87 लाख रुपये से 4.85 लाख रुपये |
दूसरी जनरेशन मारुति स्विफ्ट 2011 |
4.22 लाख रुपये से 6.38 लाख रुपये |
दूसरी जनरेशन मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट 2014 |
4.42 लाख रुपये से 6.95 लाख रुपये |
तीसरी जनरेशन मारुति स्विफ्ट 2018 |
4.99 लाख रुपये से 8.29 लाख रुपये |
तीसरी जनरेशन मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट 2021 |
5.73 लाख रुपये से 8.41 लाख रुपये |
चौथी जनरेशन मारुति स्विफ्ट 2024 (वर्तमान) |
6.49 लाख रुपये से 9.64 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री) |
सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।
स्विफ्ट गाड़ी को तीन जनरेशन अपडेट दिए जा चुके हैं, जिनमें सेकंड और थर्ड जनरेशन मॉडल को फेसलिफ्ट अपडेट भी मिले थे। 2005 में जब स्विफ्ट को भारत में पेश किया गया था, तब इसकी शुरुआती कीमत 3.87 लाख रुपये थी। 2024 में इसकी शुरुआती कीमत 2.62 लाख रुपये तक बढ़ चुकी है।
इसी तरह 2005 में मारुति स्विफ्ट टॉप मॉडल की कीमत 4.85 लाख रुपये थी, जबकि अब टॉप मॉडल की प्राइस 9.64 लाख रुपये हो गई है, इस हिसाब से यह 4.79 लाख रुपये महंगी हो गई है। वर्तमान में मारुति ऑल्टो के10 भारत की सबसे सस्ती हैचबैक कार है, जिसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 2005 मारुति स्विफ्ट की शुरुआती कीमत से 12,000 रुपये ज्यादा महंगी है।
2024 स्विफ्ट फीचर
न्यू स्विफ्ट में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर आर्कमी ऑडियो सिस्टम, और रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर भी मिलते हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (सभी वेरिएंट में), रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
2024 स्विफ्ट पावरट्रेन
न्यू स्विफ्ट 2024 मॉडल में नया जेड सीरीज 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
इंजन |
1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल |
पावर |
82 पीएस |
टॉर्क |
112 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी |
माइलेज |
24.8 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी) / 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर (एएमटी) |
वर्तमान में 2024 स्विफ्ट सीएनजी पावरट्रेन में उपलब्ध नहीं है, जबकि इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में यह चॉइस दी गई थी। मारुति इसमें आने वाले कुछ महीनों में यह विकल्प शामिल कर सकती है।
कंपेरिजन
2024 मारुति स्विफ्ट का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है, इसके अलावा इसे रेनो ट्राइबर, हुंडई एक्सटर और टाटा पंच के विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस