क्रैश टेस्ट में पास हुई वोल्वो एक्ससी40
प्रकाशित: जुलाई 20, 2018 11:29 am । dhruv attri । वोल्वो एक्ससी40 2018-2022
- 17 व्यूज़
- Write a कमेंट
वोल्वो को सुरक्शित कारें बनाने के लिए जाना जाता है। वोल्वो की एक्ससी40 एसयूवी ने इस बात को एक बार फिर साबित किया है। यूरोपीयन न्यू कार असेस्टमेंट प्रोग्राम (यूरो एनसीएपी) के क्रैश टेस्ट में वोल्वो एक्ससी40 को पैसेंजर सुरक्षा के मामले में 5-स्टार रेटिंग मिली है।
क्रैश टेस्ट में शामिल हुई एक्ससी40 में सात एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, डिसेंट कंट्रोल, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, कोलिसन मिटिगेशन सपोर्ट, लैन कीपिंग एआईडी और पार्क पायलट समेत कई सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
यूरो एनसीएपी ने पिछले साल मिड साइज एसयूवी एक्ससी60 पर भी क्रैश टेस्ट किया था, उस दौरान इसे 2017 की सबसे सुरक्षित कार का अवार्ड मिला था। इससे पहले एक्ससी90 को 2015 में सेगमेंट की सबसे बेहतर कार का अवार्ड दिया गया था। वोल्वो एक्ससी40 की बात करें तो इसके मुकाबले में मर्सिडीज़-बेंज जीएलए, ऑडी क्यू3 और बीएमडब्ल्यू एक्स1 है।
यह भी पढें : वोल्वो एक्ससी40 में जुड़े दो नए वेरिएंट
0 out ऑफ 0 found this helpful