• English
  • Login / Register

भारत में टेस्टिंग के दौरान नज़र आया फोक्सवैगन टिग्वान एसयूवी का 7-सीटर वर्जन ऑलस्पेस

प्रकाशित: दिसंबर 10, 2019 07:13 pm । भानु

  • 516 Views
  • Write a कमेंट

  • 40 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च की जा सकती है टिग्वान ऑलस्पेस
  • टिग्वान के रेग्यूलर मॉडल से लंबी और ऊंची होगी ये 7-सीटर कार
  • पेट्रोल इंजन का मिल सकता है विकल्प
  • 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान मोटर्स उठा सकती है इस अपकमिंग कार से पर्दा 
  • स्कोडा कोडिएक, फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और इसुज़ु एमयूएक्स से होगा मुकाबला 

फोक्सवैगन की टिग्वान ऑलस्पेस भारत में टेस्टिंग के दौरान नज़र आई है। बता दें कि टिग्वान ऑल स्पेस रेग्यूलर टिग्वान का एक लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन है जिसमें 7 लोग बैठ सकते हैं। 

भारत में रेग्यूलर टिग्वान काफी समय से बिक रही है। ये कार केवल टॉप वेरिएंट हाइलाइन में उपलब्ध है जिसकी कीमत 31.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) है। भारत में टिग्वान ऑलस्पेस को 40 लाख रुपये तक की ऑन रोड प्राइस पर लॉन्च किया जा सकता है। 

जैसा की हमनें आपको पहले भी बताया है कि टिग्वॉन ऑलस्पेस का व्हीलबेस काफी ​बड़ा है जिससे इसमें एक एक्सट्रा-रो (थर्ड रो) बनती है। हालांकि, थर्ड-रो की वजह से इसका बूट स्पेस काफी कम (230 लीटर) रह जाता है। रेग्यूलर टिग्वान में 615 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। ​यदि टिग्वान ऑलस्पेस की थर्ड-रो को हटा दिया जाए तो इस गाड़ी में 700 लीटर तक का बूट स्पेस तैयार किया जा सकता है। हमने यहां साइज़ के मोर्चे पर टिग्वान ऑलस्पेस की तुलना इसके रेग्यूलर मॉडल से की है जो इस प्रकार है:

 

फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस (यूरोपियन मॉडल)

फोक्सवैगन टिग्वान

अंतर

लंबाई(मिलीमीटर)

4701मिलीमीटर

4486मिलीमीटर

+215मिलीमीटर

चौड़ाई (मिलीमीटर)

1839मिलीमीटर

1839मिलीमीटर

0मिलीमीटर

ऊंचाई (मिलीमीटर)

1674मिलीमीटर

1672मिलीमीटर

+2मिलीमीटर

व्हीलबेस (मिलीमीटर)

2787मिलीमीटर

2677मिलीमीटर

+110मिलीमीटर

बूट स्पेस (लीटर)

230/700 लीटर

615 लीटर

-

भारत में उपलब्ध फोक्सवैगन टिग्वान में 2.0 लीटर टीडीआई बीएस4 डीज़ल इंजन दिया गया है। इसका पावर और टॉर्क फिगर क्रमश: 143 पीएस और 340 एनएम है। इस इंजन के साथ केवल 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स ही दिया गया है। माना जा रहा है कि टिग्वान ऑलस्पेस में कंपनी 2.0 लीटर डीज़ल इंजन की जगह बीएस6 2.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन दे सकती है। इस इंजन की पावर 190 पीएस है और ये 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 

​टिग्वान ऑलस्पेस का इंटीरियर इसके रेग्यूलर मॉडल के जैसा हो सकता है। हालांकि, कंपनी इसके 7 सीटर वर्जन में इंटीरियर के कलर को बदल सकती है। 

उम्मीद है कि फोक्सवैगन आगामी 2020 ऑटो एक्सपो में ऑलस्पेस को शोकेस कर सकती है। बाद में इसे 2020 के आखिर तक लॉन्च भी किया जा सकता है।लॉन्च के बाद ये 7 सीटर एसयूवी स्कोडा कोडिएक, फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और इसुज़ु एमयूएक्स को टक्कर देगी। 

इमेज सोर्स

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन निवस की टीज़र इमेज आई सामने, भारत में विटारा ब्रेज़ा को दे सकती है टक्कर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience