महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी की टक्कर में फॉक्सवैगन उतारेगी एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कार, जानिए कब तक होगी लॉन्च
प्रकाशित: मार्च 27, 2023 04:41 pm । स्तुति
- 427 Views
- Write a कमेंट
नई इलेक्ट्रिक एसयूवी आईडी.2 ऑल प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी
- फोक्सवैगन एक सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी कार पर काम कर रही है जिसे भारत में 2025 के बाद लॉन्च किया जा सकता है।
- यह गाड़ी हाल ही में शोकेस हुए आईडी.2 ऑल फ्रंट-व्हील ड्राइव एमईबी (खासकर ईवी के लिए तैयार किए गए) प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी।
- महिंद्रा एक्सयूवी400 और एमजी जेडएस ईवी की तरह ही इसकी लंबाई 4.2 मीटर के करीब हो सकती है।
- यह गाड़ी 450 किलोमीटर तक की रेंज तय कर सकती है और फ़ास्ट चार्जिंग केपेबिलिटी के साथ आ सकती है।
- भारत में इसकी कीमत 20 लाख रुपए से 25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
फोक्सवैगन आईडी.4 ईवी को भारत में एक प्रीमियम कार के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। चर्चाएं हैं कि कंपनी यहां स्मॉल इलेक्ट्रिक एसयूवी कार भी उतार सकती है। फोक्सवैगन पैसेंजर कार के सीईओ थॉमस स्कैफर ने हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि कंपनी आईडी.2 ऑल वाले प्लेटफार्म पर बेस्ड एक इलेक्ट्रिक कार उतारने की योजना बना रही है। थॉमस स्कैफर का कहना है कि "हाल ही में शोकेस हुए आईडी.2ऑल प्लेटफार्म पर बेस्ड एक एसयूवी कार को भी तैयार किया जाएगा जो भारत के लिए सही साबित हो सकती है।"
कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में आईडी.2 ऑल कॉन्सेप्ट मॉडल से मार्च के मध्य में पर्दा उठाया था। इस कॉन्सेप्ट मॉडल में अपकमिंग एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक हैचबैक कार की झलक देखने को मिली थी। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है जो एमईबी प्लेटफार्म (फ्रंट-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ) पर बेस्ड होगी। इस गाड़ी के प्रोडक्शन रेडी वर्जन की बिक्री यूरोप में 2025 तक शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन वर्टस 1.0 टीएसआई Vs 1.5 टीएसआई वेरिएंट: सर्विस कॉस्ट कंपेरिजन
भारत आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार कंपनी के आईडी.2ऑल एमईबी फ्रंट-व्हील-ड्राइव प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक हैचबैक कार करीब 4.05 मीटर लंबी (कॉन्सेप्ट वर्जन) होगी। अनुमान है कि कंपनी भारत में कॉम्पेक्ट एसयूवी कार उतार सकती है जो अपनी डिजाइन और शेप के चलते साइज में बड़ी हो सकती है।
आईडी.2ऑल पर बेस्ड इस अपकमिंग कार की टेक्निकल डिटेल फिलहाल सामने नहीं आई है, अनुमान है कि इसकी सर्टिफाइड डब्ल्यूएलटीपी रेंज 450 किलोमीटर के आसपास हो सकती है। इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक हैचबैक कार का कॉन्सेप्ट वर्जन काफी स्पोर्टी नजर आता है। यह गाड़ी 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को 7 सेकंड से भी कम समय में तय करने में सक्षम हो सकती है। कंपनी का दावा है कि इसमें लगी मोटर 226 पीएस की पावर जनरेट करेगी। इस हैचबैक कार को 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 20 मिनट का समय लगेगा।
सामने आई रिपोर्ट से संकेत मिले हैं कि फोक्सवैगन की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को भारत में ही तैयार किया जाएगा। यहां इसे 2025 के बाद लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान है कि इसकी कीमत 20 लाख रुपए से 25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से होगा।
यह भी पढ़ें: वीडियो के जरिए डीटेल में देखिए आपकी फैमिली के लिए कौनसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार रहेगी बेस्ट