• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक हैचबैक से उठा पर्दा, जानिए इसके बारे में सबकुछ

प्रकाशित: मार्च 16, 2023 06:08 pm । भानु

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

Volkswagen ID.2all

  • 2500 यूरो यानी 22 लाख रुपये तक होगी आईडी.2 ऑल के प्रोडक्शन वर्जन की कीमत 
  • फोक्सवैगन के ग्लोबल एमईबी प्लेटफॉर्म के लेटेस्ट वर्जन पर बेस्ड है ये कार, जिसमें मिलेगा फ्रंट व्हील ड्राइवट्रेन सेटअप
  • 226 पीएस की पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी इसमें और 7 सेकंड्स से भी कम समय में छू लेगी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड
  • बैट्री कैपेसिटी का फिलहाल नहीं किया गया है खुलासा, 450 किलोमीटर होगी इसकी अनुमानित डब्ल्यूएलटीपी रेंज 
  • ड्युअल डिस्प्ले का फीचर मिलेगा इसमें

अपने आईडी लाइनअप के तहत फोक्सवैगन ने अपनी अपकमिंग एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया है। इसे आईडी.2 ऑल नाम दिया गया है जो इस जर्मन कंपनी की प्योर मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार होगी। फोक्सवैगन की इस छोटी कार की कुछ डीटेल्स इस प्रकार से है:

प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन 

Volkswagen ID.2all MEB platform

आईडी.2 ऑल फोक्सवैगन के ग्लोबल मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव एमईबी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। ये पहली एमईबी बेस्ड इलेक्ट्रिक गाड़ी भी होगी जिसमें फ्रंट व्हील ड्राइवट्रेन दिया जाएगा। 

Volkswagen ID.2all front

फोक्सवैगन ने इसमें 226 पीएस की पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी है और इसके दम पर इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 7 सेकंड से भी कम समय लगेगा और ये 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ ड्राइव की जा सकेगी। आईडी.2 ऑल में दिए जाने वाले बैट्री पैक की जानकारी अभी सामने नहीं आई है और कहा जा रहा है कि इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 450 किलोमीटर होगी। इसके बैट्री पैक को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 20 मिनट का समय लगेगा। 

डिजाइन और साइज 

Volkswagen ID.2all side
Volkswagen ID.2all rear

फोक्सवैगन के पैसेंजर कार डिजाइन हेड आंद्रियास मिंट के अनुसार आईडी.2 ऑल कॉन्सेप्ट के जरिए कंपनी ने अपनी नई डिजाइन लेंग्वेज को शोकेस किया है जो स्टेबिलिटी, लाइकेबिलिटी और एंथुसिएस्म इन तीन चीजों पर बेस्ड है। एंट्री लेवल ईवी के तौर पर पोजिशन की जाने वाली इस कार का कॉन्सेप्ट स्पोर्टी और प्रीमियम नजर आ रहा है। 

आईडी.2 ऑल कॉन्सेप्ट में आगे की तरफ एलईडी डीआरएल स्ट्रिप से कनेक्ट होने वाले एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसके नीचे कॉर्नर्स पर वर्टिकल एयर इनटेक्स और अच्छी तरह से हवा का फ्लो अंदर जाने के लिए बड़े सेंट्रल एयरडैम दिए गए हैं। 

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें दमदार से व्हील आर्क के अंदर बड़े से 20 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट्स से अलग इसमें दिए गए व्हील्स का डिजाइन काफी स्पोर्टी है और इसके टॉप पर कोई एयरोडायनैमिक कवर नहीं दिए गए हैं। इस कार के पीछे का डिजाइन भी काफी सिंपल है जहां कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स, 'आईडी.2 ऑल' की बैजिंग और भारी भरकम बंपर दिया गया है। इसमें रियर लाइट स्ट्रिप के बीच में फोक्सवैगन की बैजिंग भी दी गई है जो जलाने पर रेड कलर की हो जाती है। 

हमनें यहां आईडी.2 ऑल के साइज का कंपेरिजन इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध जनरेशन6 पोलो से किया है जो कि कंपनी की काफी पॉपुलर हैचबैक है: 

 

आईडी.2 ऑलल

पोलो 

अंतर

लंबाई

4,050 मिलीमीटर

4,074 मिलीमीटर

-24 मिलीमीटर

चौड़ाई

1,812  मिलीमीटर

1,751 मिलीमीटर (ओआरवीएम्स को हटाकर)

+61 मिलीमीटर

ऊंचाई

1,530 मिलीमीटर

1,451 मिलीमीटर

+79 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2,600 मिलीमीटर

2,552 मिलीमीटर

+48 मिलीमीटर

लंबाई को छोड़कर आईडी.2 ऑल साइज के हर मोर्चे पर ग्लोबल मार्केट में बिक रही पोलो से बड़ी है। 

आईडी.2 ऑल केबिन

Volkswagen ID.2all cabin

कंपनी ने इसके केबिन को भी काफी सिंपल सोबर रखने की कोशिश की है, जिसमें ड्युअल डिस्प्ले सेटअप दिया गया है। स्लीक डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए दी गई है और टैबलेट जैसी बड़ी डिस्प्ले टचस्क्रीन है जो कि इंफोटेनमेंट के लिए दी गई है। इसमें फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है और इसपर दिए गए कंट्रोल्स को एक शानदार फिनिशिंग दी गई है। इसमें हर तरफ एंबिएंट लाइटिंग भी दी गई है। इसमें आर्महाइट सेंटर कंसोल पर ड्राइव सलेक्टर के लिए रोटरी डायल्स दिए गए हैं और इसके नीचे स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है। 

Volkswagen ID.2all cabin
Volkswagen ID.2all boot space

इसमें एक्सलरेटर और ब्रेक पैडल्स को काफी रोचक डिजाइन दिया गया है जिसमें प्ले और पॉज के साइन दिए गए हैं। फोक्सवैगन का कहना है कि आईडी.2 ऑल में 490 से लेकर 1330 लीटर तक का स्टोरेज स्पेस मिलेगा। 

क्या होगी कीमत और फोक्सवैगन के क्या हैं आगे के ईवी प्लान

कंपनी आईडी.2 ऑल के प्रोडक्शन वर्जन की टार्गेट प्राइस 25,000 यूरो रखेगी यानी भारतीय मुद्रा के अनुसार 22 लाख रुपये होगी जो 2025 तक यूरोप में लॉन्च ​की जाएगी। ये फोक्सवैगन की 2026 तक लॉन्च की जाने वाली 10 इलेक्ट्रिक कारों में से एक होगी। 

इसके अलावा कंपनी के आईडी लाइनअप में आईडी.3, आईडी.बज और आईडी.7 भी शामिल है। फोक्सवैगन एक छोटी और अफोर्डेबल कार भी तैयार कर रही है जिसकी कीमत 20,000 यूरो होगी और भारतीय मुद्रा के अनुसार इसकी कीमत 17.5 लाख रुपये तक होगी। आईडी.2 ऑल की बात करें तो इसका भारत में लॉन्च होना मुश्किल है और यदि इसे यहां उतारने के बारे में सोचा जाता है तो फिर इसे या तो यहीं तैयार किया जाएगा या फिर इसकी असेंबलिंग भारत में की जा सकती है, जिससे इसकी कीमत यहां 30 लाख रुपये तक पहुंच सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience