• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन टाइगन Vs स्कोडा कुशाक Vs हुंडई क्रेटा Vs किया सेल्टोस Vs एमजी हेक्टर Vs महिंद्रा एक्सयूवी700 : प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: सितंबर 24, 2021 10:33 am । सोनूफॉक्सवेगन टाइगन

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

टाइगन एसयूवी का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस के अलावा दूसरे सेगमेंट की भी कुछ कारों से है।

भारत के कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में फोक्सवैगन टाइगन (volkswagen taigun) की नई एंट्री हुई है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और स्कोडा कुशाक से है। वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की महिंद्रा एक्सयूवी 700 और एमजी हेक्टर से भी रहेगी।

यहां हमने प्राइस के मोर्चे पर इस कार का कंपेरिजन इन सभी कारों से किया है। कीमत के मामले में कौनसी गाड़ी ज्यादा बेहतर साबित होती है जानेंगे आगे:-

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि टाइगन और कुशाक केवल पेट्रोल इंजन में मिलती है जबकि बाकी कारों में डीजल इंजन की चॉइस भी दी गई है। इस कंपेरिजन में हमने केवल पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों का जिक्र किया है।

फोक्सवैगन टाइगन

स्कोडा कुशाक

हुंडई क्रेटा

किया सेल्टोस

एमजी हेक्टर

महिंद्रा एक्सयूवी700*

 

 

1.5 ई - 10.16 लाख रुपये

1.5 एचटीई - 9.95 लाख रुपये

 

 

1.0 कंफर्टलाइन - 10.50 लाख रुपये

1.0 टीएसआई एक्टिव - 10.50 लाख रुपये

1.5 ईएक्स - 11.13 लाख रुपये

1.5 एचटीके - 10.84 लाख रुपये

 

 

 

 

 

1.5 एचटीके प्लस - 11.89 लाख रुपये

 

2.0 एमएक्स - 11.99 लाख रुपये

1.0 टीएसआई हाईलाइन - 12.80 लाख रुपये

1.0 टीएसआई एम्बिशन - 12.80 लाख रुपये

1.5 एस - 12.36 लाख रुपये

1.5 एचटीके प्लस आईएमटी - 12.29 लाख रुपये

 

 

 

 

1.5 एसएक्स (एग्जीक्यूटिव) - 13.34 लाख रुपये

1.5 एचटीएक्स - 13.75 लाख रुपये

1.5 स्टाइल - 13.49 लाख रुपये

 

1.0 टीएसआई हाईलाइन एटी - 14.10 लाख रुपये

1.0 टीएसआई एम्बिशन एटी - 14.20 लाख रुपये

1.5 एसएक्स - 14.13 लाख रुपये

 

1.5 सुपर - 14.16 लाख रुपये

2.0 एएक्स3 - 13.99 लाख रुपये

1.0 टीएसआई टॉपलाइन - 14.67 लाख रुपये

1.0 टीएसआई स्टाइल - 14.60 लाख रुपये

 

1.5 एचटीएक्स सीवीटी - 14.75 लाख रुपये

1.5 शाइन - 14.51 लाख रुपये

 

1.5 टीएसआई जीटी - 15 लाख रुपये

 

 

 

1.5 सुपर (माइल्ड हाइब्रिड) - 14.99 लाख रुपये

2.0 एएक्स5 - 14.99 लाख रुपये

1.0 टीएसआई टॉपलाइन एटी - 15.91 लाख रुपये

1.0 टीएसआई स्टाइल एटी - 16.20 लाख रुपये

1.5 एसएक्स सीवीटी - 15.61 लाख रुपये

1.4 टर्बो जीटीएक्स (ओ) - 15.45 लाख रुपये

1.5 शाइन डीसीटी - 15.71 लाख रुपये

 

 

1.5 टीएसआई स्टाइल - 16.20 लाख रुपये

1.5 एसएक्स (ओ) सीवीटी - 16.82 लाख रुपये

1.4 टर्बो जीटीएक्स प्लस - 16.75 लाख रुपये

1.5 स्मार्ट (हाइब्रिड) - 16.37 लाख रुपये

 

 

 

1.4 टर्बो एसएक्स डीसीटी - 16.83 लाख रुपये

 

 

 

1.5 टीएसआई जीटी प्लस डीसीटी - 17.50 लाख रुपये

1.5 टीएसआई स्टाइल डीसीटी - 18 लाख रुपये

1.4 टर्बो एसएक्स (ओ) डीसीटी - 17.87 लाख रुपये

1.4 टर्बो जीटीएक्स प्लस डीसीटी - 17.54 लाख रुपये

1.5 स्मार्ट डीसीटी/सीवीटी - 16.99 लाख रुपये

 

 

 

 

1.4 टर्बो एक्स लाइन डीसीटी - 17.79 लाख रुपये

1.5 शार्प (हाइब्रिड) - 17.69 लाख रुपये

 

 

 

 

 

1.5 शार्प डीसीटी/सीवीटी - 18.69 लाख रुपये

 

*एक्सयूवी700 की प्राइस केवल रेफरेंस के लिए दी गई है। अभी कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है ऐसे में हमने इसके कुछ पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस का एक अनुमान लगाया है।

निष्कर्ष

  • इस लिस्ट में किया सेल्टोस की शुरूआती प्राइस सबसे कम है। नॉन-टर्बो और टर्बो दोनों इंजन रेंज में इसका मैनुअल वेरिएंट सबसे सस्ता है।
  • ऊपर बताई गई कारों में फोक्सवैगन टाइगन का शुरूआती ऑटोमेटिक वेरिएंट दूसरी कारों के ऑटोमेटिक वेरिएंट से सस्ता है। इस मामले में स्कोडा कुशाक दूसरे नंबर पर है। हेक्टर का ऑटोमेटिक वेरिएंट सबसे महंगा है जबकि क्रेटा के ऑटोमेटिक वेरिएंट की प्राइस हेक्टर ऑटोमेटिक के करीब है।
  • सबसे महंगी कार की बात करें तो यह रिकॉर्ड एक बार फिर हेक्टर के नाम होगा। हेक्टर का टॉप मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट इस लिस्ट में सबसे महंगे हैं। हेक्टर एक बड़ी कार है ऐसे में इसकी प्राइस भी ज्यादा है।
  • फोक्सवैगन टाइगन की प्राइस लिस्ट करीब-करीब स्कोडा कुशाक के बराबर ही है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ये दूसरी कारों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा प्रीमियम है। टाइगन को अभी इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर पेश किया गया है जो कुछ समय बाद बढ़ाई जा सकती है।
  • टाटा हैरियर की प्राइस रेंज (14.40 लाख से 21.09 लाख रुपये) भी इसी के आसपास है लेकिन यह कार केवल डीजल इंजन के साथ आती है।
  • एक्सयूवी700 के केवल कुछ ही वेरिएंट की कीमत कंपनी ने जारी की है जबकि इसके सभी वेरिएंट की प्राइस लिस्ट अक्टूबर में जारी होगी। इसमें डीजल इंजन और ऑल-व्हील-ड्राइव की चॉइस भी मिलेगी।

यह भी देखें: फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on फॉक्सवेगन टाइगन

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience