Login or Register for best CarDekho experience
Login

फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस साउंड एडिशन का टीजर हुआ जारी, कल होगी लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 20, 2023 06:23 pm । स्तुतिफॉक्सवेगन टाइगन

  • 'साउंड एडिशन' इस एसयूवी कार का नया स्पेशल एडिशन मॉडल है जो जीटी ऐज ट्रेल एडिशन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

  • जीटी ऐज ट्रेल एडिशन की तरह ही इनमें भी स्पेशल एडिशन डेकल्स दिए जा सकते हैं।

  • वर्टस और टाइगन साउंड एडिशन के इंजन में बदलाव नहीं किए जाएंगे। फोक्सवैगन की इन दोनों कारों में 1-लीटर और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस मिलने जारी रहेंगे।

फोक्सवैगन टाइगन के जीटी ऐज ट्रेल एडिशन को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार के नए स्पेशल एडिशन मॉडल 'साउंड एडिशन' का टीजर जारी किया है। 'साउंड एडिशन' मॉडल फोक्सवैगन वर्टस के साथ भी उपलब्ध रहेगा। भारत में इस स्पेशल एडिशन मॉडल को कल लॉन्च किया जाएगा।

क्या कुछ मिलेगा खास?

Find your beat on every road. Sound Edition launching on 21.11.2023. #StayTuned#VolkswagenTaigun #VolkswagenVirtus #Volkswagen #SoundEdition pic.twitter.com/wdB7jHhLmy

— Volkswagen India (@volkswagenindia) November 20, 2023

अनुमान है कि कंपनी इस कॉम्पेक्ट एसयूवी और सेडान कार के नए स्पेशल एडिशन मॉडल में ऑडियो और म्यूजिक सिस्टम से जुड़े कई बदलाव कर सकती है। बता दें कि वर्तमान में टाइगन और वर्टस कार के केवल जीटी प्लस और जीटी ऐज वेरिएंट में ही सबवूफर और एम्प्लिफायर मिलता है, जो हमें लगता है कि कंपनी अब डायनामिक लाइन के टॉप वेरिएंट्स में जोड़ सकती है।

चूंकि यह स्पेशल एडिशन मॉडल्स हैं, ऐसे में इनमें कई कॉस्मेटिक बदलाव जरूर देखने को मिलेंगे जिनमें टाइगन के जीटी ऐज ट्रेल एडिशन की तरह ही स्पेशल डेकल्स शामिल होंगे। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह स्पेशल एडिशन मॉडल्स फोक्सवैगन के 2023 के शुरुआत में शोकेस हुए मॉडल्स से काफी अलग होंगे। भारतीय बाजार में दूसरी कार कंपनियों का फोकस कॉस्मेटिक बदलावों वाले स्पेशल एडिशन मॉडल्स को उतारने पर रहता है, जबकि फोक्सवैगन इकलौती ऐसी कार कंपनी है जो साउंड स्पेसिफिक एडिशन उतारने जा रही है।

इंजन में बदलाव नहीं

वर्टस और टाइगन के नए स्पेशल एडिशन मॉडल्स के इंजन में कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे। फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस कार में दो टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस : 1-लीटर 3-सिलेंडर इंजन (115 पीएस/178 एनएम) और 1.5-लीटर इंजन (150 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं। इन दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। इन दोनों कारों में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एटी ऑप्शनल भी दिया गया है, जबकि 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें: 20 लाख रुपये से कम बजट में इन पांच एसयूवी कारों में मिल रही है फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, देखिए पूरी लिस्ट

कीमत व मुकाबला

भारत में फोक्सवैगन वर्टस का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया और मारुति सियाज से है, जबकि फोक्सवैगन टाइगन का कंपेरिजन किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।

वर्टस सेडान की कीमत 11.48 लाख रुपये से 19.29 लाख रुपये के बीच है, जबकि फोक्सवैगन टाइगन एसयूवी की प्राइस 11.62 लाख रुपये से शुरू होकर 19.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

यह भी देखेंः फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस

Share via

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

फॉक्सवेगन वर्टस

पेट्रोल19.62 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

फॉक्सवेगन टाइगन

पेट्रोल19.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत