फोक्सवैगन टाइगन: डिजाइन ऐसा जो हमेशा रहेगा फ्रैश
आज की दुनिया जिसमें कारें ध्यान खींचने का काम कर रही है वहीं फोक्सवैगन टाइगन अपने सिंपल प्रीमियम डिजाइन के लिए जानी जाती है। टाइगन को ऐसे डिजाइन नहीं किया गया है कि ये ध्यान का केन्द्र बने, बल्कि यह एक ऐसा व्हीकल है जो चुपचाप सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। सबसे अच्छी बात ये है कि इसे कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है ये सालों तक अच्छी ही दिखेगी।
एक्सटीरियर: क्लासीनेस दिखती है इसमें
टाइगन को देखिए और आपको समझ आ जाएगा कि जो बात हम कह रहे हैं वो सही है। इसके फ्रंंट में चौड़ी ग्रिल दी गई है। क्रोम के इस्तेमाल से ये आकर्षक नजर आती है। यदि आपको क्रोम पसंद नहीं है तो आप इसका जीटी लाइन मॉडल ले सकते है जो ब्लैक कलर में आता है।
इसमें एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं जो काफी सुंदर तरीके से इसके फ्रंट पर लगाए गए हैं।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां से टाइगन का मिनिमल्स्टिक डिजाइन ज्यादा अच्छे से सामने आता है। इसके फ्रंट से रियर तक स्मूद तरीके से बोल्ड शोल्डर लाइन जा रही है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है जो फैशनेबल है मगर मोटे नहीं है।
बैक पोर्शन की बात करें तो यहां कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है जो काफी अच्छा टच है। ये रियर तक स्ट्रैच हो रहे है जिससे कार ज्यादा चौड़ी नजर आती है और इस व्हीकल को अच्छी प्रजेंस भी मिलती है। इस स्टाइलिंग से ये कार आज भी अच्छी दिखती है और आने वाले कई वर्षों तक अच्छी ही नजर आएगी।
टाइगन की बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी है। भले ही ये छोटी हो मगर उंची बॉडी और अच्छे साइज के कारण ये असल से ज्यादा बड़ी लगती है। कुल मिलाकर हर उम्र के लोगों को ये कार काफी पसंद आएगी।
इंटीरियर: क्लीन,कंफर्टेबल और सॉलिड
टाइगन के केबिन में दाखिल होते ही आपको एक्सटीरियर वाली बात ही नजर आएगी। फोक्सवैगन ने इसके लिए 'कम में ज्यादा' वाली फिलोसॉफी अपनाई है जो कामयाब भी रही है। इसका डैशबोर्ड काफी क्लीन है जिसके बीच में बड़ी सी 10 इंच की टचस्क्रीन दी गई है। इसे पियानो ब्लैक फिनिशिंग में फ्रेम किया गया है जिससे इसे प्रीमियम टच मिलता है।
इसके केबिन में बाकी जगहों पर भी साफ थीम नजर आता है। इसमें ड्युअल टोन इंटीरियर दिया गया है जिससे इसका केबिन ज्यादा स्पेशियस,ज्यादा खुलापन नजर आता है और सही जगहों पर सॉफ्ट टच मैटेरियल्स से इसकी कीमत को देखते हुए केबिन ज्यादा अपमार्केट नजर आता है।
इसमें सारे कंट्रोल्स वहीं दिए गए हैं जहां उनको होना चाहिए। इसके बटन काफी सॉलिड है और इनमें से कोई भी नकली सा नहीं लगता है। इसके टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल तक पहुंचना आसान है और इन्हें आॅपरेट करना भी आसान है। इसके अलावा इसमें 8 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दी गई है जो काफी क्लीयर है और पढ़ने में आसान है और ये ड्राइवर को जरूरत की सभी जानकारी देती है।
छोटी छोटी चीजों पर भी गौर करें तो इसमें एसी वेंट्स को भी काफी चतुराई से पोजिशन किया गया जिससे अच्छा एयरफ्लो मिलता है और इसकी टचस्क्रीन काफी रिस्पॉन्सिव है और इस्तेमाल करने में आसान है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप कई वर्षों तक इसे एंजॉय कर सकते हैं।
टाइमलेस डिजाइन
टाइगन के डिजाइन को एक और चीज जो सबसे अलग बनाती है कि इसे किस तरह रोजाना के जीवन के हिसाब से इंटीग्रेट किया गया है। यह एक ऐसी कार है जो एक लम्बे दिन के बाद आपके ड्राइववे पर खड़ी होती है तो आप जब इसे देखते हैं तो आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
फोक्सवैगन टाइगन का डिजाइन टाइमलेस है। इसका मतलब ये हुआ कि एक दिन आप सुबह उठेंगे और आपको ऐसा लगेगा कि आपकी कार आउटडेटेड हो चुकी है क्योंकि मार्केट में एक ज्यादा फैंसी लाइन और ज्यादा आकर्षक लाइट वाला मॉडल आ गया है। फोक्सवैगन ने सिंपल तरीके से चीजें रखी है और इसी से टाइगन एक आकर्षक कार लगती है।
भले ही आप चाहे जवान ग्राहक हो जो अपनी पहली एसयूवी,स्टाइलिश मगर फैमिली लुकिंग वाली कार लेने जा रहा हो या फिर आप उम्रदराज है और एक भरोसेमंद कार ढूंढ रहे हैं तो भी टाइगन का डिजाइन आपके लिए काम करेगा।
क्यों मायने रखती है ये?
आज की दुनिया जहां फैशन आता है और जल्दी से चला भी जाता है वहां कुछ ऐसा होना अच्छा है जो फीका न हो। टाइगन एक ऐसा व्हीकल है जो आज फैशनेबल होते हुए भी बरसों तक शानदार रहेगा।
ये आपके वॉरड्रॉब में रखी उस अच्छी फिटिंग वाली शर्ट की तरह जो हमेशा आप पहन सकते हैं चाहे फिर आप काम पर जा रहे हो या दोस्तों से मिलने जा रहे हो या फिर किसी यात्रा पर जा रहे हो।
आखिरी निष्कर्ष
फोक्सवैगन टाइगन ये बताती है कि अच्छा डिजाइन दिखाने के लिए ज्यादा शोर शराबे की जरूरत नहीं है। इसमें साइज,बैलेंस और क्वालिटी पर फोकस रखा गया है जिससे ये हर दिन बेहतर नजर आती है।
यदि आप उन लोगों में से है जिन्हें टाइमलेस डिजाइन,अच्छे टच और एक ऐसी कार चाहिए जो 5 साल बाद भी अच्छी नजर आए तो आपको टाइगन पर बिल्कुल गौर करना चाहिए। ये केवल एक एसयूवी ही नहीं है बल्कि आपका बरसों का साथी है जो शानदार नजर आने के साथ सॉलिड महसूस होती है और इसे हर आते जाते ट्रैंड को फॉलो करने की जरूरत नहीं है।
फोक्सवैगन टाइगन के बारे में आपके क्या हैं विचार?कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएंं।