फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई भारत में 26 मई 2025 को होगी लॉन्च
फॉक्सवैगन गोल्फ जीटीआई कार में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 265 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क देगा
-
एक्सटीरियर में ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट, एक्स-शेप्ड एलईडी फॉग लैंप, इल्युमिनेटेड फोक्सवैगन लोगो और 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
-
केबिन में ऑल-ब्लैक कलर थीम, फ्रंट पैसेंजर के लिए स्पोर्ट सीट के साथ ब्लैक और ग्रे कलर सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।
-
इस गाड़ी में 12.9-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 7 स्पीकर साउंड सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग्स, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की कीमत 52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई कंपनी की पोलो जीटीआई के बाद भारत आने वाली दूसरी जीटीआई कार होगी। इस हॉट हैचबैक कार को भारत में 26 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा। गोल्फ जीटीआई कार की प्री-बुकिंग कुछ हफ्तों पहले ही बंद हुई है क्योंकि भारत में इंपोर्ट करके लाया गया पहला बैच पूरा बिक चुका है। फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई में क्या कुछ मिलेगा खास जानेंगे इसके बारे में आगे :-
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई से जुड़ी जानकारी
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई में आगे की तरफ ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट और 'एक्स' पैटर्न वाले एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं। इसमें इल्युमिनेटेड फोक्सवैगन लोगो और फ्रंट बंपर पर हनीकोंब डिटेलिंग दी गई है जिससे इसे अग्रेसिव लुक मिलेगा।
राइडिंग के लिए इसमें 18-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसकी राइड हाइट लो है जिससे इसे स्पोर्टी स्टेंस मिलता है। इसमें कनेक्टेड टेललाइट की बजाए रैपअराउंड लाइट दी गई है। इस गाड़ी में ट्विन एग्ज़हॉस्ट टिप भी दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध रेगुलर वेरिएंट से अलग दिखाने के लिए इसमें फ्रंट ग्रिल, फ्रंट फेंडर और टेलगेट पर रेड जीटीआई बैजिंग दी गई है।
यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई भारतीय वर्जन के कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने, मई 2025 में होगी लॉन्च
केबिन के अंदर इसमें ऑल-ब्लैक कलर थीम के साथ स्टीयरिंग व्हील और सीटों पर रेड एक्सेंट दिए गए हैं। इसमें ड्राइवर और को-ड्राइवर साइड पर ब्लैक और ग्रे फिनिश और टार्टन अपहोल्स्ट्री के साथ स्पोर्ट सीटें दी गई है।
यह गाड़ी केवल स्पोर्टी ही नहीं होगी, बल्कि फीचर लोडेड भी होगी। इसमें 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन सपोर्ट के साथ 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 7 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए जाएंगे। इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, 3-जोन ऑटो एसी, पैडल शिफ्टर्स और 30 कलर एम्बिएंट लाइटिंग फीचर भी मिलेंगे।
सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा समेत कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस (एडीएएस) फीचर दिए जाएंगे जिसमें लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल होंगे।
इंजन ऑप्शन
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई कार में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार होंगे :-
इंजन |
2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन |
पावर |
265 पीएस |
टॉर्क |
370 एनएम |
ट्रांसमिशन |
7-स्पीड डीसीटी* |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को यह गाड़ी 5.9 सेकंड में तय कर लेगी और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटे होगी। हाई-स्पीड स्टेबिलिटी और कॉर्नरिंग के लिए इसमें कड़ा सस्पेंशन सेटअप दिया गया है और इसका स्टीयरिंग व्हील भी काफी रेस्पॉन्सिव है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक फ्रंट डिफ्रेंशियल लॉक भी दिया गया है जो फ्रंट व्हील्स को अच्छी ग्रिप देगा।
यह भी पढ़ें : फॉक्सवैगन टायरॉन आर-लाइन भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर
प्राइस व कंपेरिजन
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की कीमत 52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मिनी कूपर एस से रहेगा।