English | हिंदी
फॉक्सवेगन एमियो डीज़ल की बुकिंग शुरू, कल होगी लॉन्च
प्रकाशित: सितंबर 26, 2016 03:56 pm । alshaar । फॉक्सवेगन एमियो
- 14 Views
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन की डीज़ल एमियो सेडान लॉन्चिंग के लिए तैयार है। डीज़ल एमियो को 27 सितम्बर यानी कल लॉन्च किया जाएगा। मुम्बई स्थित डीलरों ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। बुकिंग राशि 10,000 रूपए रखी गई है। डीज़ल इंजन वाली एमियो की कीमत 6.5 लाख रूपए से शुरू होकर 8.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाने की संभावना है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एमियो डीज़ल में 1.5 लीटर का अपडेटेड टीडीआई इंजन मिलेगा। जो 104 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क देगा। इसका माइलेज दावा 22 किलोमीटर प्रति लीटर का है। कंपनी ने यही इंजन वेंटो, पोलो और स्कोडा रैपिड के डीज़ल वेरिएंट में भी दिया है।
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?