ये है स्कोडा की पहली ई एसयूवी, फुल चार्ज में चलेगी 500 किलोमीटर
स्कोडा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, इसे अगले महीने होने वाले ऑटो शंघाई-2017 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। फिलहाल इसे विज़न ई-कॉन्सेप्ट नाम दिया गया है लेकिन बाज़ार में आने वाली कार का नाम अलग होगा। इसे साल 2020 तक लॉन्च किया जा सकता है।
विज़न ई कॉन्सेप्ट का डिजायन पारंपरिक तौर पर स्कोडा की बाकी कारों जैसा ही रखा गया है। इस में स्कोडा की जल्द आने वाली कोडिएक एसयूवी जैसी फास्टबैक रूफ लाइन और रैपअराउंड टेललैंप्स दिए गए हैं। इसे फॉक्सवेगन ग्रुप के नए एमईबी (मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव) प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है। कद-काठी के मामले में यह कोडियक से थोड़ी छोटी लेकिन ज्यादा चौड़ी होगी। कोडिएक की तरह ये भी 5-सीटर एसयूवी होगी, जो कूपे जैसे डिजायन में आएगी।
स्कोडा विज़न ई की कद-काठी
- लंबाई- 4,645 एमएम (कोडिएक से 52 एमएम कम लंबी)
- चौड़ाई- 1,917 एमएम ( कोडिएक से 35 एमएम ज्यादा चौड़ी)
- ऊंचाई- 1,550 एमएम (कोडिएक से 126 एमएम कम ऊंची)
- व्हीलबेस-2,850 एमएम (कोडिएक से 59 एमएम ज्यादा)
विज़न ई कॉन्सेप्ट में दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी होंगी, इनकी संयुक्त पावर 305 पीएस की होगी, यह ऑल व्हील ड्राइव कार होगी। स्कोडा का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और सिंगल चार्ज में यह 500 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएगी।
स्कोडा की इलेक्ट्रिक फ्यूचर प्लानिंग
स्कोडा की योजना साल 2025 तक पांच इलेक्ट्रिक कारें उतारने की हैं, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होंगी। विज़न ई कॉन्सेप्ट इस में पहली कार है। इसके अलावा स्कोडा 2019 में सुपर्ब का प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल लॉन्च करेगी।
यह भी पढें : स्कोडा कोडिएक से जुड़ी हर जानकारी, जानिये यहां