Login or Register for best CarDekho experience
Login

अपकमिंग टाटा टियागो इलेक्ट्रिक में मिलेगा एडजस्टेबल रीजनरेशन और क्रूज कंट्रोल का फीचर

संशोधित: सितंबर 19, 2022 08:01 pm | भानु | टाटा टियागो ईवी

टाटा मोटर्स (Tata Motors) 28 सितंबर के दिन टियागो ईवी (Tiago EV) से पर्दा उठाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में टाटा ने कंफर्म किया है कि टियागो ईवी में नेक्सन ईवी की तरह क्रूज कंट्रोल और रीजनरेटिव ब्रेकिंग का फीचर दिया जाएगा।

ये दोनों प्रमुख फीचर्स टिगाॅर ईवी में नहीं दिए गए हैं जो टियागो ईवी की प्रैक्टिकैलिटी को बढ़ाएंगे। तीन मोड्स के साथ आने वाले एडजस्टेबल रीजनरेटिव ब्रेकिंग की मदद से खोई हुई एनर्जी रिकवर हो जाती है और ये एनर्जी कार की बैट्री को चार्ज कर देती है जिससे इलेक्ट्रिक कार की ड्राइविंग रेंज बढ़ जाती है। दूसरी तरफ क्रूज कंट्रोल के फीचर से हाईवे पर पावरट्रेन की रेंज और एफिशिएंसी दोनो में बढ़ोतरी होती है।

टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) में टिगाॅर ईवी की तरह 26 केडब्न्यूएच का बैट्री पैक दिया जा सकता है और ये 75 पीएस की पावरफुल होगा। इस हैचबैक की एआरएआई सर्टिफाइड ड्राइविंग रेंज 306 किलोमीटर हो सकती है। 50 केडब्ल्यू के डीसी फास्ट चार्जर से इस कार को 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 65 मिनट का समय लगेगा।

यह भी पढ़ेंः टाटा हैरियर का सनरूफ से लैस नया मिड वेरिएंट एक्सएमएस हुआ लॉन्च, कीमत 17.2 लाख रुपये

टियागो इलेक्ट्रिक कार में एंड्राॅयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री,ऑटोमैटिक एसी और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्युअल फ्रंट एयरबैग,एबीएस एवं ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः 2021 टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक क्रैश टेस्ट में हुई पास, मिली 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग

टाटा टियागो ईवी ना केवल सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार होगी बल्कि ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबैक साबित होगी। अनुमान है कि टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की प्राइस (Tata Tiago EV Price) 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। फिलहाल तो इसका सीधा मुकाबला किसी कार से नहीं रहेगा।

Share via

टाटा टियागो ईवी पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिक
न्यू वैरिएंट
Rs.5 - 8.45 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.16 - 10.15 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत