Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर की प्राइस में हुआ इजाफा, 34,000 रुपये तक बढ़े दाम

प्रकाशित: मई 06, 2021 02:43 pm । सोनूटोयोटा ग्लैंजा 2019-2022

  • ग्लैंजा की कीमत 34,000 रुपये तक बढ़ी है।
  • अर्बन क्रूजर की प्राइस में 13,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।
  • टोयोटा ग्लैंजा की कीमत अब 7.34 लाख से 9.30 लाख रुपये के बीच है।
  • अर्बन क्रूजर की प्राइस अब 8.63 लाख से 11.41 लाख रुपये के बीच है।

टोयोटा ने अप्रैल में अपनी कुछ कारों की प्राइस में इजाफा किया था, हालांकि उस दौरान कंपनी ने ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर पर यह नियम लागू नहीं किया था। अब टोयोटा ने ग्लैंजा हैचबैक और सब-4 मीटर एसयूवी अर्बन क्रूजर की प्राइस में भी बढ़ोतरी कर दी है।

यहां देखें इन कारों की नई प्राइस लिस्टः-

टोयोटा ग्लैंजा

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

जी एमटी

7.18 लाख रुपये

7.34 लाख रुपये

+16,000 रुपये

जी एमटी माइल्ड हाइब्रिड

7.65 लाख रुपये

7.99 लाख रुपये

+34,000 रुपये

वी एमटी

7.90 लाख रुपये

8.10 लाख रुपये

+20,000 रुपये

जी सीवीटी

8.38 लाख रुपये

8.54 लाख रुपये

+16,000 रुपये

वी सीवीटी

9.10 लाख रुपये

9.30 लाख रुपये

+20,000 रुपये

  • ग्लैंजा के जी एमटी माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट की प्राइस में सबसे ज्यादा 34,000 रुपये का इजाफा हुआ है।
  • इसके अन्य वेरिएंट्स 20,000 रुपये तक महंगे हुए हैं।

टोयोटा अर्बन क्रूजर

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

मिड एमटी

8.50 लाख रुपये

8.63 लाख रुपये

+13,000 रुपये

हाई एमटी

9.25 लाख रुपये

9.38 लाख रुपये

+13,000 रुपये

प्रीमियम एमटी

9.85 लाख रुपये

9.91 लाख रुपये

+6,000 रुपये

मिड एटी

9.90 लाख रुपये

9.93 लाख रुपये

+3,000 रुपये

हाई एटी

10.75 लाख रुपये

10.78 लाख रुपये

+3,000 रुपये

प्रीमियम एटी

11.35 लाख रुपये

11.41 लाख रुपये

+6,000 रुपये

  • बेस मॉडल मिड एमटी और सेकंड बेस वेरिएंट हाई एमटी की प्राइस में सबसे ज्यादा 13,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
  • अन्य सभी वेरिएंट 6,000 रुपये तक महंगे हुए हैं।

टोयोटा ग्लैंजा में 1.2 लीटर पट्रोल (83पीएस/113एनएम) और 1.2 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन (90पीएस/113एनएम) का ऑप्शन मिलता है। इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, वहीं रेगुलर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है।

यह भी पढ़ें : टोयोटा बैजिंग के साथ मारुति सियाज इस साल के आखिर तक हो सकती है लॉन्च

अर्बन क्रूजर में 1.5 लीटर पेट्रोल दिया गया है, जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। इसमें टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी मिलता है।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2560 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा ग्लैंजा 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टोयोटा ग्लैंजा 2019-2022

टोयोटा ग्लैंजा

पेट्रोल22.35 किमी/लीटर
सीएनजी30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत