Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा अर्बन क्रूजर के वेरिएंट वाइज फीचर्स की जानकारी आई सामने, 23 सितंबर को होगी लॉन्च

संशोधित: सितंबर 23, 2020 02:11 pm | स्तुति | टोयोटा अर्बन क्रूजर

लेटेस्ट अपडेट (23/09/2020) : टोयोटा अर्बन क्रूजर भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 8.40 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) को भारत में 23 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, इच्छुक ग्राहक इस कार को 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। अब इसके वेरिएंट वाइज फीचर और कलर ऑप्शन की जानकारी लीक हुई है तो क्या मिलेगा इस गाड़ी में खास, डालते हैं इस पर एक नज़र:-

फीचर्स के बारे में जानने से पहले नज़र डालते हैं इसके स्पेसिफिकेशन पर:-

इंजन

1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल

पावर

105 पीएस

टॉर्क

138 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी/ 4-स्पीड एटी

इस अपकमिंग 5-सीटर कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम स्टैंडर्ड दिया जाएगा। यह गाड़ी छह मोनोटोन और तीन ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी। इसे तीन वेरिएंट्स मिड, हाई और प्रीमियम में पेश किया जाएगा। यहां देखें अर्बन क्रूजर के वेरिएंट वाइज़ कलर ऑप्शंस:-

  • सनी व्हाइट ( सभी वेरिएंट्स में)
  • आइकॉनिक ग्रे ( सभी वेरिएंट्स में)
  • सुआवे सिल्वर ( सभी वेरिएंट्स में)
  • रस्टिक ब्राउन (केवल मिड और हाई वेरिएंट में)
  • स्पंकी ब्लू (केवल मिड और हाई वेरिएंट में)
  • ग्रूवी ऑरेंज (केवल मिड और हाई वेरिएंट में)
  • रस्टिक ब्राउन, सिज़लिंग ब्लैक रूफ के साथ (केवल प्रीमियम वेरिएंट में)
  • स्पंकी ब्लू, सिज़लिंग ब्लैक रूफ के साथ (केवल टॉप प्रीमियम वेरिएंट में)
  • ग्रूवी ऑरेंज, सनी व्हाइट रूफ के साथ (केवल टॉप प्रीमियम वेरिएंट में)
  • जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं अर्बन क्रूजर के केवल टॉप प्रीमियम वेरिएंट को ड्यूल-टोन शेड में पेश किया जाएगा। यहां देखें इसके वेरिएंट वाइज़ फीचर्स के बारे में:-

यह भी पढ़ें : टोयोटा अर्बन क्रूजर का करें इंतजार या चुनें सेगमेंट की कोई दूसरी कार?

टोयोटा अर्बन क्रूजर मिड वेरिएंट

  • एक्सटीरियर : एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, रियर एलईडी टेललाइट और स्पॉइलर, 16-इंच स्टील व्हील (कवर्स के साथ) इंटीरियर : ड्यूल-टोन इंटीरियर, रेन पैटर्न सीट अपहोल्स्ट्री और डार्क ब्राउन फैब्रिक डोर ट्रिम
  • कम्फर्ट : मैनुअल डे/नाइट इंटरनल रियरव्यू मिरर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, की-लैस एंट्री और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • ऑडियो : एमपी3, एफएम, ऑक्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ऑडियो सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स
  • सेफ्टी : ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स और आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई वेरिएंट

मिड वेरिएंट वाले फीचर्स के अतिरिक्त

  • एक्सटीरियर : अलॉय व्हील्स, ब्लैक सेंटर कैप के साथ
  • इंटीरियर : हनीकॉम्ब पैटर्न वाली सीटें
  • ऑडियो : एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो स्पोर्ट करने वाला 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स
  • कम्फर्ट : क्रूज़ कंट्रोल

टोयोटा अर्बन क्रूजर प्रीमियम वेरिएंट

हाई वेरिएंट के मुकाबले अतिरिक्त फीचर्स

  • एक्सटीरियर : फ्रंट एलईडी फॉग लैंप्स और डायमंड कट अलॉय व्हील्स
  • कम्फर्ट फीचर्स : रेन सेंसिंग वाइपर्स

अनुमान है कि अर्बन क्रूजर में बेसिक फीचर्स विटारा ब्रेज़ा वाले ही दिए जा सकते हैं। कंपनी ने फिलहाल इस कार की प्राइस का खुलासा नहीं किया है। भारत में अर्बन क्रूजर की कीमत 7.99 लाख रुपए से 11.65 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है। इस कार की वेरिएंट वाइज संभावित प्राइस जानने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : इस महीने खरीदें टोयोटा की कार और पाएं 65,000 रुपये तक की छूट

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 3865 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा अर्बन क्रूजर पर अपना कमेंट लिखें

A
asoke kumar chattopadhyay
Sep 21, 2020, 12:03:04 PM

Essential safety features like Electronic Stability Control , Traction Control, Brake Assist are missing however, worthless features like Rain Sensing Wipers, Auto Headlamps are not missng.

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत