Login or Register for best CarDekho experience
Login

लॉन्च से पहले जानिये टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की प्राइस!

प्रकाशित: अगस्त 04, 2022 04:56 pm । सोनूटोयोटा hyryder

टोयोटा की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर इन दिनों काफी चर्चाओं में है। भारत में इसे अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस कार से पर्दा उठा चुकी है। इसे चार वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

हाइराइडर में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन की चॉइस दी जाएगी। इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा, वहीं माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी दिया जाएगा।

टोयोटा हाइराइडर की वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट भी हमारे सामने आ चुकी है। इसमें 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए जाएंगे। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, हिल डिसेंट कंट्रोल और छह एयरबैग तक जैसे फीचर दिए जाएंगे।

अभी तक सामने आई जानकारी के हिसाब से हमने टोयोटा हाइराइडर की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट का एक अनुमान लगाया है जो कुछ इस प्रकार हो सकता हैः

वेरिएंट

1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड एमटी

1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड एटी

1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड

हाइराइडर ई

9.5 लाख रुपये

-

-

हाइराइडर एस

10.9 लाख रुपये

12.5 लाख रुपये

15 लाख रुपये

हाइराइडर जी

13 लाख रुपये

14.5 लाख रुपये

17 लाख रुपये

हाइराइडर वी

15 लाख रुपये

16.5 लाख रुपये

19 लाख रुपये

हाइराइडर वी एडब्ल्यूडी

16 लाख रुपये

-

-

इसके हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत पेट्रोल-ऑटोमेटिक वेरिएंट से 2.5 लाख रुपये से ज्यादा होगी। वहीं इसके क्रॉस बैज वर्जन मारुति ग्रैंड विटारा के ऑटोमेटिक वेरिएंट की प्राइस मैनुअल वेरिएंट से करीब 1.5 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।

यहां देखिए इस एसयूवी का सेगमेंट की दूसरी कारों से प्राइस कंपेरिजनः

टोयोटा हाइराइडर

हुंडई क्रेटा

किआ सेल्टोस

स्कोडा कुशाक

फोक्सवैगन टाइगन

एमजी एस्टर

9.5 लाख से 19 लाख रुपये

10.44 लाख से 18.18 लाख रुपये

10.19 लाख से 18.65 लाख रुपये

11.29 लाख से 19.49 लाख रुपये

11.4 लाख से 18.6 लाख रुपये

10.22 लाख से 18.13 लाख रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 17208 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा hyryder पर अपना कमेंट लिखें

C
c b katiha
Aug 31, 2022, 11:42:07 AM

V माडल का मूल्य यदि 15-16 लाख हो तो ठीक है,प्रचारित 18-19 लाख में तो अधिक शक्तिशाली क्रेटा ही अच्छी है

u
user
Aug 20, 2022, 1:25:28 AM

Gadi ka maintainace kya rahegi

u
user
Aug 20, 2022, 1:24:31 AM

Batery ki replacement cost kya aayegi

और देखें on टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

पेट्रोल21.12 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत