टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को इन एसेसरीज से बनाएं और भी खास, देखिए इनकी प्राइस

प्रकाशित: दिसंबर 08, 2022 11:04 am । सोनूटोयोटा hyryder

  • 610 Views
  • Write a कमेंट

हाइराइडर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है जिसके साथ टोयोटा कई इंडिविजुअल एसेसरीज दे रही है। इससे आप कार को और भी ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं।

Toyota Urban Cruiser Hyryder

  • एक्सटीरियर एसेसरीज में मड फ्लैप, क्रोम गार्निश और साइड स्टेप शामिल है।
  • केबिन में सीट कवर, वायरलेस फोन चार्जर और सनशेड शामिल है।
  • टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर चार वेरिएंट्सः ई, एस, जी और वी में उपलब्ध है।
  • इस कार की प्राइस रेंज 10.48 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

टोयोटा ने हाल ही में अर्बन क्रूजर हाइराइडर के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की है। यह कार चार वेरिएंट्सः ई, एस, जी और वी में उपलब्ध है। इसकी प्राइस रेंज 10.48 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। टोयोटा हाइराइडर एक स्टाइलिश और आकर्षक दिखने वाली कार है। कंपनी इस कार के साथ कुछ ऑप्शनल एससेरीज की पेशकश कर रही है जिनसे इसे और ज्यादा स्टाइलिश बना सकते हैं।

यहां देखिए एसेसरीज और इनकी प्राइस लिस्टः

Toyota Urban Cruiser Hyryder exterior accessories
Toyota Urban Cruiser Hyryder interior accessories

एसेसरीज

कीमत (बेंगलुरु में)

फ्रंट बंपर गार्निश

3,482 रुपये

रूफ ओर्नामेंट

4,326 रुपये

हेडलाइट गार्निश

1,203 रुपये

रियर बंपर गार्निश

3,891 रुपये

रूफ स्पॉइलर एक्सटेंशन

704 रुपये

बूट लिड गार्निश

1,485 रुपये

बॉडी साइड मोल्डिंग

2,739 रुपये से 3,456 रुपये

डोर वाइजर

1,920 रुपये से 3,558 रुपये

बॉडी कवर

1,994 रुपये से 3,685 रुपये

रियर रिफ्लेक्टर गार्निश

512 रुपये से 806 रुपये

ओआरवीएम गार्निश

563 रुपये से 602 रुपये

साइड स्टेप

14,413 रुपये

हूड इंब्लम

1,075 रुपये

बॉडी क्लेडिंग

2,957 रुपये

फेंडर गार्निश

986 रुपये

टेललाइट गार्निश

1,114 रुपये से 1,523 रुपये

साइड स्कर्ट

3,290 रुपये से 3,699 रुपये

डोर ऐज प्रोटेक्टर

602 रुपये

रूफ कैरियर

14,413 रुपये

रूफ बास्केट

26,790 रुपये

टेलगेट गार्निश

1,216 रुपये

मड फ्लेप

512 रुपये

टायर प्रेशर मौनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

5,427 रुपये

इल्लुमिनेटेड डोर सिल गार्ड

7,027 रुपये

वायरलेस फोन चार्जर

10,337 रुपये

स्पीकर

1,990 रुपये से 3,150 रुपये

टचस्क्रीन सिस्टम

12,500 रुपये से 26,990 रुपये

सीट कवर

8,538 रुपये से 41,216 रुपये

विंडो सनशेड

728 रुपये (2 दरवाजे), 1,221 रुपये (4 दरवाजे)

रियर विंडशिल्ड सनशेड

661 रुपये

स्टीयरिंग व्हील कवर

525 रुपये

3डी बूट मैट

2,394 रुपये

फ्लोर मैट

2,406 रुपये से 3,200 रुपये

कुशन

743 रुपये

इंटीरियर स्टाइल किट

8,755 रुपये

ट्रंक सिल गार्ड

2,790 रुपये

डोर सिल गार्ड

2,214 रुपये से 2,778 रुपये

यह भी पढ़ें: टोयोटा हाइराइडर एसयूवी के फ्रंट सीटबेल्ट में मिली खराबी, कंपनी ने करीब 1000 यूनिट वापस बुलाई

टोयोटा हाइराइडर दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैः

इंजन

1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड

1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड

पावर

103पीएस

116पीएस (संयुक्त)

टॉर्क

137एनएम

122एनएम (इंजन) / 141एनएम (मोटर)

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

ई-सीवीटी

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस Vs मारुति ग्रैंड विटारा Vs टोयोटा हाइराइडर Vs होंडा सिटी हाइब्रिड: माइलेज कंपेरिजन

स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ टोयोटा हाइराइडर का सर्टिफाइड माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder rear

टोयोटा हाइराइडर का कंपेरिजन मारुति ग्रैंड विटारा, फॉक्सवैगन टाइगन, एमजी एस्टर, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स और किया सेल्टोस से है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा कार से फुटबॉल विश्व कप देखने पहुंचा केरल का ये परिवार

यह भी देखेंः टोयोटा हाइराइडर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा hyryder पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience