टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की डिलीवरी हुई शुरू
प्रकाशित: जनवरी 30, 2023 07:23 pm । सोनू । टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
- 898 Views
- Write a कमेंट
नई इनोवा कार पहले से ज्यादा प्रीमियम है और अब इसमें स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलता है।
- इसकी बुकिंग 50,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ जारी है।
- यह जी, जीएक्स, वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) वेरिएंट में उपलब्ध है।
- इसमें 2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड इंजन दिया गया है।
- इसमें पैनोरमिक सनरूफ, आगे की तरफ वेंटिलेटेड सीटें, 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, छह एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
- इसका कंपेरिजन किया कैरेंस, कार्निवल और 7-सीटर टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) की डिलीवरी शुरू हो गई है। यह नई जनरेशन की इनोवा कार है जिसे कंपनी ने दिसंबर 2022 में लॉन्च किया था। इच्छुक ग्राहक इसे 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में 2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल और नॉन-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ केवल सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। इसके स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सेटअप में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है और इसका संयुक्त पावर 186 पीएस है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इनोवा हाईक्रॉस का माइलेज 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसके लोअर वेरिएंट में 2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसका पावर आउटपुट 174पीएस और 205एनएम है।
टोयोटा ने नई इनोवा गाड़ी को 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया है। इसके टॉप मॉडल में ऑटोमन सीटें दी गई है जिससे सेकंड रो में ज्यादा लेग सपोर्ट मिलता है। इस एमपीवी कार में 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, हिल होल्ड कंट्रोल, और ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं। इनोवा न्यू मॉडल में एडीएएस टेक्नोलॉजी भी दी गई है जिसके तहत इसमें लैन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलते हैं।
क्रिस्टा की तरह हाईक्रॉस के मुकाबले में भी सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। हालांकि प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर किया कैरेंस, कार्निवल, महिंद्रा मराजो, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से है। टोयोटा ने हाल ही में इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग फिर शुरू की है, जिसका मतलब ये है कि यह कार डीजल-मैनुअल अवतार में वापस आ गई है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 18.3 लाख रुपये से शुरू होती है और 28.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।
यह भी पढ़ें: टोयोटा हाइराइडर सीएनजी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 13.23 लाख रुपये से शुरू
यह भी देखेंः टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ऑन रोड प्राइस