टोयोटा ने निकाले नए फाइनेंस ऑप्शन, अभी खरीदें कार और 3 महीने बाद करें ईएमआई का भुगतान
संशोधित: जुलाई 16, 2020 06:58 pm | स्तुति | टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020
- 4K Views
- Write a कमेंट
- टोयोटा की यारिस और ग्लैंजा पर 55% बायबैक ऑफर दिया जा रहा है।
- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर, कैमरी हाइब्रिड, यारिस और ग्लैंजा कार पर तीन महीने के लिए ईएमआई में छूट दी जा रही है।
- सभी ग्राहक इनोवा क्रिस्टा एमपीवी पर 9,999 रुपए की लो ईएमआई भी प्राप्त कर सकते हैं।
टोयोटा नए कार फाइनेंस ऑप्शंस लेकर आई है। इससे कोविड-19 महामारी के इस दौर में नकदी से जूझ रहे ग्राहकों को टोयोटा की कार खरीदने में सहूलियत मिलेगी, साथ ही कंपनी को भी अपनी बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी। कंपनी ग्लैंजा और यारिस समेत कई चुनिंदा मॉडल्स पर फाइनेंस सुविधा की पेशकश कर रही है।
टोयोटा के ग्राहक बायबैक ऑफर से लेकर लो ईएमआई जैसे ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। यह फाइनेंस ऑप्शंस भारत में उपलब्ध टोयोटा के सभी डीलरशिप द्वारा दिए जा रहे हैं। इस फाइनेंस स्कीम का फायदा ग्राहक 31 जुलाई तक कार खरीदकर ले सकता है। यहां देखें कौनसा ऑफर किस कार के लिए है:-
- 55% बायबैक : यारिस और ग्लैंजा
- 3 महीने की ईएमआई में छूट : इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर, कैमरी हाइब्रिड, यारिस, ग्लैंजा
- 9,999 रुपए की लो ईएमआई : इनोवा क्रिस्टा
यह भी पढ़ें : गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पर लिस्ट हुई टोयोटा यारिस, कीमत 9.12 लाख रुपये
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट सेल्स एन्ड सर्विस, नवीन सोनी ने बताया कि "हम कस्टमर फर्स्ट फिलोसफी में विश्वास रखते हैं और हमारा उद्देश्य फ़ास्ट, अफोर्डेबल और पर्सनलाइज्ड सेवाएं प्रदान करके हमारे ग्राहकों की अपेक्षाओं और आवश्यकताओं को पूरा करना है। हमारा दूसरा पहलु जिसने ग्राहकों के विश्वास को बरकरार रखने में हमारी सहायता की है वह है नई फाइनेंस स्कीम, जो लगातार हम अपने ग्राहकों को दे रहे हैं, जिससे संकट के इस समय में उनकी पर्सनल मोबिलिटी की जरूरतें पूरी हो सकें। हम ऐसी योजनाएं लाना जारी रखना चाहते हैं ताकि ग्राहकों को चुनने के लिए सबसे यूनीक ऑफर्स मिल सकें। सभी टोयोटा मॉडल के लिए ईएमआई स्कीम और ग्लैंजा व यारिस के लिए 55 परसेंट एश्योर्ड बायबैक ऑफर ग्राहकों को बिना किसी देरी के टोयोटा वाहन खरीदने के सपनों को पूरा करने में मदद करेगा।"
कंपनी ने एक्सचेंज रेट में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए हाल ही में वेलफायर और कैमरी हाइब्रिड की कीमतों में 4 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
यह भी पढ़ें : थाईलैंड में लॉन्च हुई टोयोटा कोरोला क्रॉस एसयूवी, क्या भारत आएगी ये कार?