टोयोटा कार डिस्काउंट ऑफर : इस महीने ग्लैंजा, यारिस और अर्बन क्रूजर पर पाएं 50,000 रुपये तक की छूट
प्रकाशित: दिसंबर 14, 2020 11:32 am । स्तुति
- 3.3K Views
- Write a कमेंट
- यारिस सेडान पर अधिकतम 50,000 रुपये की बचत की जा सकती है।
- टोयोटा की सब-4 मीटर एसयूवी अर्बन क्रूज़र पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- इस माह टोयोटा ग्लैंजा पर 30,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
- सभी ऑफर्स दिसंबर 2020 के आखिर तक मान्य हैं।
साल 2020 अब खत्म होने को है, ऐसे में अधिकतर कार कपंनियां अपने मौजूदा स्टॉक को निपटाने और अपनी सेल्स को बढ़ाने के उद्देश्य से डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आ रही हैं। इसी लिस्ट में अब टोयोटा भी शामिल हो गई है। टोयोटा की ओर से मारुति विटारा ब्रेज़ा पर बेस्ड अर्बन क्रूज़र समेत तीन गाड़ियों पर डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। इस लिस्ट में फॉर्च्यूनर, कैमरी और हाल ही लॉन्च हुई फेसलिफ्ट इनोवा क्रिस्टा शामिल नहीं है। दिसंबर महीने में टोयोटा के किस मॉडल पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट, ये जानेंगे यहां:-
नोट : अगर आप आने वाले 3-4 साल में कार को बेचने का प्लान करते हैं तो 2020 मॉडल को खरीदने से रीसेल वैल्यू पर इसका असर पड़ेगा।
टोयोटा ग्लैंजा
ऑफर्स |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल बचत |
30,000 रुपये तक |
- भारत में टोयोटा ग्लैंजा की प्राइस 7.01 लाख रुपये से 8.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
- इसमें 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसका पावर आउटपुट 90 पीएस और 113 एनएम है। इसके 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। वहीं, इसके ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी का विकल्प मिलता है।
- मारुति बलेनो के वेरिएंट्स के मुकाबले इस हैचबैक में कोई अतिरिक्त कम्फर्ट फीचर्स नहीं दिए गए हैं। लेकिन, इस कार के साथ टोयोटा का अच्छा कस्टमर एक्सपीरिएंस और लंबा वारंटी पैकेज स्टैंडर्ड जरूर मिलता है।
टोयोटा यारिस
ऑफर्स |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस या लॉयल्टी बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
कुल बचत |
50,000 रुपये तक |
- टोयोटा यारिस में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 107 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड एमटी और 7-स्टेप सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
- इस कॉम्पैक्ट सेडान की प्राइस 9.16 लाख रुपये से 14.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
- कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट वर्जन से फिलिपिंस में कुछ महीनों पहले ही पर्दा उठाया था। अनुमान है कि भारत में इसकी बिक्री 2021 से शुरू हो सकती है।
- यह सेगमेंट की एकमात्र कार है जिसमें सात एयरबैग और इंफोटेनमेंट सिस्टम गेस्चर कंट्रोल के साथ दिया गया है।
टोयोटा अर्बन क्रूज़र
ऑफर्स |
अमाउंट |
एक्सचेंज बोनस या लॉयल्टी बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल बचत |
20,000 रुपये तक |
- टोयोटा अर्बन क्रूज़र कार में मारुति विटारा ब्रेज़ा वाला ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
- भारत में सब-4 मीटर एसयूवी अर्बन क्रूज़र की प्राइस 8.40 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स आपके शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको अधिक जानकारी के लिए नज़दीकी टोयोटा डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।
यह भी पढ़ें : रेनो डिस्काउंट ऑफर : इस महीने क्विड, ट्राइबर और डस्टर पर पाएं 70,000 रुपये तक के फायदे