टोयोटा-सुजुकी की अपकमिंग एमपीवी में मिल सकते हैं अलग-अलग फीचर्स
प्रकाशित: जून 03, 2019 03:39 pm । nikhil । टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020
- 246 Views
- Write a कमेंट
सुज़ुकी के साथ हुए समझौते के तहत टोयोटा आगामी 6 जून को ग्लैंजा हैचबैक भारत में लॉन्च करेगी। यह मारुति बलेनो का रि-बैज वर्ज़न है, जिसे टोयोटा की बैजिंग और नई डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल के साथ पेश किया जाएगा। संभावना है कि इसमें बलेनो वाले ही फीचर्स मिलेंगे। हालांकि कंपनी ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। ग्लैंजा के बाद कंपनी सियाज़ और अर्टिगा पर आधारित कारें भी लॉन्च कर सकती है। ये भी बलेनो-ग्लैंजा की तरह रिबैज वर्ज़न हो सकती है। इन सब के अलावा, दोनों कंपनियां मिलकर एक सी-सेगमेंट एमपीवी भी तैयार कर रही है। इसे अर्टिगा और इनोवा क्रिस्टा के बीच पोज़िशन किया जाएगा।
इस एमपीवी को 2022 में लॉन्च किया जाएगा। यह एक बिलकुल नया मॉडल होगा। इसे पहले टोयोटा और फिर मारुति सुजुकी द्वारा पेश किया जाएगा। हमें उम्मीद हैं कि इस एमपीवी को दोनों कंपनियां बलेनो-ग्लैंजा की तुलना में एक दूसरे से अलग बनाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों कंपनियों के इस एमपीवी मॉडल की फीचर लिस्ट को एक दूसरे से अलग रखा जाएगा। इस एमपीवी का टोयोटा वर्ज़न, मारुति वर्ज़न से ज्यादा महंगा हो सकता है। इस अधिक कीमत के बदले टोयोटा वर्ज़न में ज्यादा फीचर्स भी दिए जाएंगे।
सी-सेगमेंट एमपीवी के सिवा भी, दोनों कंपनियों द्वारा बनाए जाने वाले नए मॉडलो को एक दूसरे से अलग बनाने के लिए इनमें अलग-अलग फीचर्स दिए जा सकते हैं। साथ ही, इनकी डिज़ाइन में भी कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। वर्तमान में मारुति सुजुकी के बेड़े में सियाज़ और एस-क्रॉस के नीचे, लगभग सभी सेगमेंट में कम से कम एक-एक कार बिक्री के लिए उपलब्ध है। ऐसे में देखना यह होगा कि दोनों कंपनियां मिलकर कुल कितने नए मॉडल का विकास करेंगी।
साथ ही पढ़ें:
0 out ऑफ 0 found this helpful